Move to Jagran APP

स्मार्ट सिटी : 222.02 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी शहर की सूरत, योजनाओं का जल्द शुरू होगा क्रियान्वयन

योजनाओं को आज मिल जाएगी एमआईटी व पटना आईआईटी से तकनीकी परीक्षण रिपोर्ट, बूडको को 13, श्रेयी को चार परियोजनाओं के कार्यान्वयन की जिम्मेवारी।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 15 Dec 2018 12:03 PM (IST)Updated: Sat, 15 Dec 2018 12:03 PM (IST)
स्मार्ट सिटी : 222.02 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी शहर की सूरत, योजनाओं का जल्द शुरू होगा क्रियान्वयन
स्मार्ट सिटी : 222.02 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी शहर की सूरत, योजनाओं का जल्द शुरू होगा क्रियान्वयन
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर की सूरत बदलेगी। पहले चरण के तहत होने वाली योजनाएं जमीन पर जल्द ही उतरने लगेगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पहले चरण की 222.02 करोड़ की दस योजनाओं जमीन पर उतरने को तैयार है। प्रथम चरण में शहर की तीन सड़कों, तीन पार्कों, वेंडर जोन, मिनी बस स्टॉप एवं पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण किया जाना है। शनिवार को तकनीकी परीक्षण के बाद एमआईटी नौ एवं पटना आईआईटी एक परियोजना को लौटा देगी। इसके बाद इन योजनाओं के निविदा की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी संजय दुबे ने इस आशय की रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। उन्होंने अपनी रिपोर्र्ट में अब तक हुए कार्यो की जानकारी दी है।
इन योजनाओं का होगा टेंडर
शहर में स्मार्ट सिटी मिनी बस एवं ई-रिक्शा स्टॉप का निर्माण-12.12 करोड़
अखाड़ाघाट से रेलवे स्टेशन तक पेरिफेरियल रोड का निर्माण-14.86 करोड़
स्टेशन से लक्ष्मी चौक होते हुए बैरिया तक स्पाइनल सड़क निर्माण-21.67 करोड़
सिकंदरपुर से लक्ष्मी चौक तक लेक रोड का विकास-16.37 करोड़ रुपये
शहर में विभिन्न स्थानों पर वेंडिंग जोन का विकास-1.56 करोड़
पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण-1.00 करोड़
जुब्बा सहनी पार्क का विकास-4.23 करोड़
इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क का विकास-1.14 करोड़
खबड़ा चिल्ड्रेंस पार्क का विकास-2.36 करोड़ रुपये
हाईटेक सुरक्षा को होगा इंटीग्रेटेड कमांड व कंट्रोल सेंटर का निर्माण
स्मार्ट सिटी में सुरक्षा की भी विशेष व्यवस्था होगी। शहर में 63 करोड़ रुपये में इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर का निर्माण किया जाएगा। यह पूरी तरह हाईटेक होगा। इसके अंतर्गत शहर में वीडियो सर्विलांस एवं डाटा सेंटर रूम, डायल 100 कंट्रोल रूम, फारेंसिक इनवेस्टीगेशन रूम, आइटीएमएस रूम, स्टोरेज ऑफ फीड्स यानी वीडियो डाटा रूम, नियंत्रण कक्ष आदि का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, शहर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे होंगे, ताकि शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।
ब्रेडा एवं बुडको के जिम्मे 13 परियोजनाएं
स्मार्ट सिटी के तहत 13 परियोजनाओं को जमीन पर उतरने का जिम्मा ब्रेडा एवं बुडको को सौंपी गई है। उसके अधीन रेलवे स्टेशन परिसर में रुफटॉप सोलर पैनल का निर्माण ब्रेडा के जिम्मे होगा। जबकि वाटर ट्रिटमेंट प्लांट, सीवरेज सिस्टम एवं वाटर डिस्ट्रीब्युशन सिस्टम आदि का विकास का कार्य बूडको के जिम्मे होगा।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.