Move to Jagran APP

बिहार की दो करोड़ 70 लाख की लूट वाले मामले में अब तक कहां पहुंची जांच

पूर्वी चंपारण के चकिया में 25 मई की शाम बदमाशों ने दर्जनभर राउंड फायरिंग कर दो स्वर्ण व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर दिया था और करीब दो करोड़ के सोना व चांदी के आभूषण के साथ 50-60 हजार रुपये लूट लिए थे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 28 May 2022 08:55 AM (IST)Updated: Sat, 28 May 2022 08:55 AM (IST)
बिहार की दो करोड़ 70 लाख की लूट वाले मामले में अब तक कहां पहुंची जांच
घटना को अंजाम देने में लाइनर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रतीकात्मक फोटो

मोतिहारी ( पू. चंपारण), संस। चकिया थाना क्षेत्र के केसरिया रोड में छोटकी बाजार स्थित आभूषण दुकान से 25 मई की शाम फायरिंग कर दो करोड़़ 70 लाख की लूट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इनके लाइनर होने की आशंका है। एसआइटी व पुलिस की अन्य टीम पूछताछ कर रही है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए जिले के अलावा मुजफ्फरपुर के साहेबगंज, गोपालगंज, सिवान व गोरखपुर में एसआइटी लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी डा. कुमार आशीष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बदमाशों को चिह्नित कर जल्द ही गिरोह का उद्भेदन कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 25 मई की शाम बदमाशों ने दर्जनभर राउंड फायरिंग कर दो स्वर्ण व्यवसायी बंधुओं को जख्मी कर दिया था और करीब दो करोड़ के सोना व चांदी के आभूषण के साथ 50-60 हजार रुपये लूट लिए थे। जख्मी पवन व सुधीर का इलाज छतौनी के एक निजी अस्पताल में कराया। घटनास्थल से पांच खोखे मिले थे। 

loksabha election banner

आठ किमी तक नहीं दिखी पुलिस

घटना के बाद पुलिस अगर सक्रिय रहती को बदमाशों को भागते समय दबोचा जा सकता था। बांह में गोली लगने के बाद स्वर्ण व्यवसायी पवन सर्राफ ने दो बाइक पर सवार तीन अन्य लोगों के साथ बदमाशों का पीछा किया था। दोनों तरफ फायङ्क्षरग हुई। मगर गोली लगने के दर्द को व्यवसायी पवन सर्राफ बर्दाश्त नहीं कर सके और वापस लौट कर अनुमंडलीय अस्पताल में चले गए। हालांकि, दूसरी बाइक पर सवार उनके सहयोगी ने करीब 8 किमी तक बदमाशों के क्विड कार का पीछा किया, लेकिन उसके बाद कार ने रास्ता बदला और तो अपने को अकेला पाकर लौट गए। इस दौरान रास्ते में शीतलपुर चौक के पास भीड़ देखकर बदमाशों ने फायरिंग भी की। चकिया-केसरिया रोड में घटनास्थल से करीब पांच किमी आगे कल्याणपुर थाना का क्षेत्र पड़ता है, लेकिन वहां भी संध्या गश्ती की पुलिस नहीं थी।

एक घंटे से घटनास्थल के पास मौजूद था लाइनर

घटना को अंजाम देने में लाइनर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। घटना के एक घंटे पूर्व से वहां मौजूद था। पल -पल की जानकारी अपराधियों को दे रहा था। लूट के बाद जब छह अपराधी एक ही कार पर सवार होकर भाग निकले, तब लाइनर वहां से बाइक से निकल गया।

घायल व्यवसायियों में एक घर लौटा

गोली से घायल स्वर्ण व्यवसायी पवन सर्राफ मोतिहारी से इलाज के बाद घर लौट गए हैं। दाहिनी बांह में गोली लगी हथी। केसरिया रोड स्थित देवीलाल प्रसाद ज्वेलर्स बड़े होलसेलर हैं। उनकी दुकान पर रिटेलर के साथ ही होलसेल के व्यवसायी भी पहुंचते हैं और जेवरात ले जाकर खुदरा दुकान में बेचते हैं। यह बात शायद अपराधियों को पता था। इसलिए प्लाङ्क्षनग के साथ घटना को अंजाम दिया। उन्हें यह भी पता था कि वहां सरकारी गार्ड भी छुट्टी पर है।

घटना के चार दिन पूर्व दुकान पर आए थे तीन-चार संदिग्ध युवक

व्यवसायी पवन सर्राफ ने बताया कि लूट की घटना के चार दिन पूर्व तीन चार युवक दुकान पर सोने की चेन खरीदने के नाम पर आए थे, लेकिन संदिग्ध स्थिति देख चेन देने से मना कर दिया था।

बदमाशों की बोलचाल की भाषा थी लोकल

बदमाशों की बोलचाल की भाषा लोकल थी। सीसीटीवी फुटेज के वीडियो में उनकी बहुत ज्यादा बात तो नहीं सुनी गई, लेकिन उसके द्वारा दी जा रही गाली से अनुमान है कि अधिकांश स्थानीय ही थे। घटना के बाद बदमाशों के उत्तरप्रदेश की ओर भागने की आशंका है। पुलिस की एक टीम गोरखपुर भी भेजी गई है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.