Move to Jagran APP

तालाब से दो शव मिलते ही मचा बवाल, रोड़ेबाजी कर छीनी पुलिस की रायफल

पुलिस को देखकर शराब तस्‍कर डर से तालाब में कूद गए। उनमें से दो के शव मिलने पर ग्रामीणों ने खोजबीन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर आगजनी की।

By Amit AlokEdited By: Published: Sun, 04 Feb 2018 12:10 PM (IST)Updated: Sun, 04 Feb 2018 09:57 PM (IST)
तालाब से दो शव मिलते ही मचा बवाल, रोड़ेबाजी कर छीनी पुलिस की रायफल
तालाब से दो शव मिलते ही मचा बवाल, रोड़ेबाजी कर छीनी पुलिस की रायफल
मुजफ्फरपुर/ मधुबनी [जागरण टीम]। बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थानाक्षेत्र  के दुर्गापट्टी में रविवार सुबह एक तालाब में दो व्यक्तियो़ के शव मिलते ही बवाल मच गया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए एनएच 104 को जाम कर धरने पर बैठ गए। डीएसपी पुष्कर कुमार समेत पुलिस बल को भीड़ ने  खदेड़ दिया। पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए एक रायफल भी छीनी गई। रोड़ेबाजी में एक जवान घायल हो गया। डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस जान बचाकर भाग खड़ी हुई।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से ही तालाब में पुलिस व मछुआरों के सहयोग से लापता चार लोगों  की मालूम हो कि शनिवार की सुबह कुछ तस्कर नेपाल से शराब की एक खेप लेकर भारत आ रहे थे। इस आशय की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। इसके आलोक में जब पुलिस कार्रवाई के लिए दुर्गापट्टी गांव के समीप पहुंची तो कुछ व्यक्तियों ने पुलिस को देख बगल के तालाब में छलांग लगा दी। दो को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार भी कर लिया। अंधेरा की वजह से पुलिस तालाब में छलांग लगाए लोगों को ढूंढ नहीं पाई थी।
उधर, ग्रामीणों का कहना था कि लोग नेपाल से शराब पीकर वापस आ रहे थे। उन्‍होंने पुलिस को देखकर डर से तालाब में छलांग लगा दी। पुलिस को उन्ह़े ढूंढना चाहिए था, परंतु वह लापरवाह बनी रही। लापता लोगों में सोठगांव टोला मधुबनी निवासी झगरू सदा, मिथिलेश सदा, उपेंद्र सदा व प्रमोद सदा शामिल थे, जिनमें मिथिलेश और रामाशीष सदा के शव ग्रामीणों ने महाजाल लगाकर तालाब से निकले।
शव मिलते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। इसके बाद जनाक्रोश भड़क गया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.