Move to Jagran APP

बिहार में भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के गाने पर मचा बवाल, जमकर चलीं कुर्सियां; लाठी-डंडे भी चले

पूर्वी चंपारण के कल्‍याणपुर की घटना। मशहूर गायिका अक्षरा सिंह ने अपनी प्रस्तुति आरंभ की तो हंगामा शुरू हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। बीच-बचाव के बीच जमकर कुर्सियां चलीं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 12:03 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 10:40 PM (IST)
बिहार में भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के गाने पर मचा बवाल, जमकर चलीं कुर्सियां; लाठी-डंडे भी चले
बिहार में भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के गाने पर मचा बवाल, जमकर चलीं कुर्सियां; लाठी-डंडे भी चले

पूर्वी चंपारण, जेएनएन।  Ruckus on song of Bhojpuri singer Akshara Singh at East Champaran in Bihar, Many visitors injured in Program बिहार की फेमस सिंगर अक्षरा सिंह (Bhojpuri Singer Akshara Singh) की के गाने के दौरान जमकर बवाल मच गया। भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को सुनने के लिए पंडाल (Pandal) खचाखच भरा हुआ था। लेकिन उनके गाने पर दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई। इसी बीच लोग आपस में ही उलझ गए और मारपीट करने को उतारू हो गए। विवाद बढ़ा गया और देखते ही देखते लोग एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। आक्रोशित लोगों ने काफी संख्‍या में कुर्सियों को तोड़ दिया। लाठी-डंडे के भी चलने की बात कही जा रही है। वाकया पूर्वी चंपारण (East Champaran) के कल्‍याणपुर का है। कल्‍याणपुर (Kalyanpur) में दो दिवसीय कल्‍याण महोत्‍सव (Kalyan Mahotsav) में भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह अपनी प्रस्‍तुति देने आई थीं। 

loksabha election banner

बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण में आयोजित दो दिवसीय कल्याण महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार की देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर बवाल हो गया। इस दौरान हुई मारपीट व भगदड़ में दर्जनभर से अधिक दर्शक जख्मी हो गए। घटना के वक्त मशहूर गायिका अक्षरा सिंह प्रस्तुति दे रही थीं। इसी बीच हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने बीच-बचाव के बीच जमकर कुर्सियां उछालीं और तोड़ दीं। इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। बाद में सांस्कृतिक महोत्सव बीच मे ही रोकना पड़ा।

इस हंगामें व मारपीट में प्रखण्ड क्षेत्र के वाजित परसौनी निवासी सुभाष साह के पुत्र राजीव कुमार, बखरी पंचायत के छठु यादव के पुत्र सुभाष यादव, बड़हरवा महानंद के विजय कुमार समेत कई लोग जख्मी बताए गए हैं। वहीं दर्जनों लोग आंशिक रुप से घायल है। घायल राजीव कुमार के सिर में गंभीर चोट के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मामले की शिकायत अभी थाने तक नहीं पहुंची है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.