Move to Jagran APP

टीवी देखने में मशगूल बच्चे ने कर दिया ऐसा काम कि माता-पिता के उड़े होश, बिहार के दरभंगा की घटना

Unique incident बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार निवासी 10 वर्षीय अंकुश के साथ हुई घटना। पेट में दर्द की शिकायत होने के बाद डाक्टर की जांच के दौरान सच्चाई आई सामने। लगातार प्रयास के बाद अब स्थिति में तेजी से सुधार।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 29 Jun 2022 08:38 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jun 2022 02:21 PM (IST)
टीवी देखने में मशगूल बच्चे ने कर दिया ऐसा काम कि माता-पिता के उड़े होश, बिहार के दरभंगा की घटना
एंडोस्कापी की मदद से संभव हो सका इलाज। प्रतीकात्मक फाेटो

दरभंगा, जासं। टीवी देखने में मशगूल एक बच्चे ने लोहे की कील निगल ली। अगले दिन पेट में दर्द होने पर स्वजन उसे चिकित्सक के पास ले गए। एक्स रे से यह चला कि बच्चे के पेट में छोटी आंत के पास करीब डेढ़ इंच लंबी एक कील है। एंडोस्कोपी के माध्यम से कील बाहर निकाली गई। प्राप्त समाचार के अनुसार बिरौल थानाक्षेत्र के सुपौल बाजार निवासी 10 वर्षीय अंकुश रविवार को टीवी देखने के दौरान गलती से लोहे की कील निगल लिया। अगले दिन जब बच्चे को परेशानी हुई तो परिवार के लोग उसे दरभंगा शहर के चिकित्सक डा. जीएन दुबे के पास लेकर पहुंचे। जांच में पेट में कील होने की जानकारी मिली। चिकित्सक ने एंडोस्कापी की मदद से बिना आपरेशन बच्चे के पेट से कील निकालने में सफलता पाई। बच्चा अब सुरक्षित है।

prime article banner

यह भी पढ़ें : घर से मैट्रिक की परीक्षा देने गई छात्रा...पांच साल की बेटी के साथ लौटी, नई दिल्ली व मुजफ्फरपुर से जुड़ा है यह अटपटा मामला 

डा. दुबे ने बताया कि एंडोस्कोपी के माध्यम से लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद बच्चे के पेट से कील बाहर निकाली गई। बताया कि छोटी आंत के पास कील पहुंचने से दरभंगा में यह इलाज संभव हो सका है। अन्यथा मरीज को इलाज के लिए दिल्ली अथवा अन्य बड़े शहरों में ले जाना पड़ता। उन्होंने बताया कि पेट से कील बाहर निकालने का उनका यह पहला प्रयास था जो पूरी तरह सफल रहा।

यह भी पढ़ें : बिहार के इस इलाके में दूल्हा चुनने की अनूठी परंपरा, पूरी प्रक्रिया जानने के बाद आप भी कहेंगे- AWESOME

अभिभावक बच्चे को अकेला छोड़ते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल...

- कील, गोली व सिक्के बच्चों को न दें।

- रेफ्रिजरेटर को रखें लाक।

- किचन में खेलने ना दें।

- दरवाजे में लगाएं टावर बोल्ट (ऊपर की कुण्डी)।

- खुले सर्किट प्लग में लगाएं कवर (प्लग गार्ड्स)।

- दरवाजे के नाब्‍स जो घुमाने से लॉक हो जाते हैं, उनकी चाबी लीविंग रूम में रखें। ताकि बच्‍चे खुद को कमरे में बंद ना कर लें।

- टेबल के नुकीले किनारों पर टेप के साथ लगाएं फोम।

- ग्रिल के अंदर की तरफ लगाएं सेफ्टी नेट, ताकि बच्‍चा अंदर से बाहर कोई सामान ना फेंक सके।

- तेल, तेजाब, फिनायल की बोतलों को दराजों में बंद रखें।

- नुकिली चीजें, माचिस बॉक्‍स को उंचे स्‍थान पर या छिपाकर रखें।

- बच्‍चाें को टेबल कुर्सियों से नहीं कूदने और सीढि़यों पर नहीं दौड़ने की शिक्षा दें।

- आयरन, हीटर और ओवन जब तक गर्म हो तब तक बच्‍चों पर ध्‍यान दें।

यह भी पढ़ें : पिता-चाचा के बारे में 15 वर्षीय किशोरी का बयान देख सबने कहा- UNBELIEVABLE, समस्तीपुर निवासी मां भी कम नहीं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.