Move to Jagran APP

टूंडला में मालगाड़ी के बेपटरी होने से दो ट्रेनें रद, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद सहित आधा दर्जन ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें ल‍िस्‍ट

कानपुर-टूंडला रेलखंड के बीच एक मालगाड़ी के 22 डिब्बे अचानक पटरी से हो जाने से मुजफ्फरपुर के यात्र‍ियों की परेशानी बढ़ गई है। कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाया जा रहा है। जबक‍ि हादसे की वजह से टूंडला-कानपुर के बीच ट्रेनों का पर‍िचालन रद है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 15 Oct 2021 04:11 PM (IST)Updated: Fri, 15 Oct 2021 04:11 PM (IST)
टूंडला में मालगाड़ी के बेपटरी होने से दो ट्रेनें रद, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद सहित आधा दर्जन ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें ल‍िस्‍ट
कानपुर-टूंडला रेलखंड के बीच एक मालगाड़ी के पटरी होने से मुजफ्फरपुर भी प्रभाव‍ित। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। उत्तर मध्य रेल के प्रयागराज मंडल के कानपुर-टूंडला रेलखंड के अंबियारपुर रेलखंड के बीच शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे एक मालगाड़ी के खाली डिब्बे बेपटरी हो जाने के कारण कुछ ट्रेनों को रद कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद सहित आधा दर्जन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार लाइन दुरुस्त होते ही जल्द ही बदले हुए रेल मार्ग की गाड़ियाें को निर्धारित रूटों से चलना प्रारंभ हो जाएगी।

prime article banner

रद की गई ट्रेनें

जोगबनी से प्रस्थान करने वाली 04069 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन शनिवार को रद।

कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन रविवार को रद।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

गुरुवार को संबलपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर-08309 संबलपुर-जम्मूतवी स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छेवकी-मनिकपुर-झांसी-आगरा कैंट-मितावली-छिपयाना बुजुर्ग के रास्ते चलाया गया।

गुरुवार को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर-05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-मथुरा जंक्शन, अछनेरा जंक्शन के रास्ते चलाया गया।

गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर-02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का परिचालन निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज छिवकी-झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलाया गया।

पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

शुक्रवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर-02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय 12.15 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय शाम के 18.15 बजे प्रस्थान करेगी।

शुक्रवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय दोपहर 12.50 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय 18.50 बजे प्रस्थान करेगी ।

शुक्रवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय दोपहर13.00 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय शाम 19.00 बजे प्रस्थान करेगी ।

शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 02368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर स्पेशल आनंद विहार टर्मिनस से अपने निर्धारित समय दोपहर 13.15 बजे के बदले पुनर्निर्धारित समय शाम 19.15 बजे प्रस्थान करेगी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.