दूध के डब्बे में रखी गई 105 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, पश्‍च‍िम चंपारण का मामला

पश्‍च‍िम चंपारण में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई। वहीं बैर‍िया में शराब तस्‍करी का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। पुल‍िस को चकमा देने के ल‍िए दूध के डब्‍बे में रखी गई थी शराब।