Move to Jagran APP

निजी बसों से सफर महंगा, पटना का किराया 110 रुपये, 30 सितंबर की मध्यरात्रि से होगा लागू

निजी बसों के किराए में वृद्धि की गई है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 07:00 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 07:00 AM (IST)
निजी बसों से सफर महंगा, पटना का किराया 110 रुपये, 30 सितंबर की मध्यरात्रि से होगा लागू
निजी बसों से सफर महंगा, पटना का किराया 110 रुपये, 30 सितंबर की मध्यरात्रि से होगा लागू

मुजफ्फरपुर। निजी बसों के किराए में वृद्धि की गई है। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक में 25 से 30 फीसद किराए वृद्धि पर मुहर लगी। नया किराया 30 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि डीजल, रोड टैक्स समेत ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुडे़ अन्य वस्तुओं की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की वजह से किराया बढ़ाने की विवशता थी। जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि किराया वृद्धि में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है। सरकार द्वारा निर्धारित किराए को लागू किया जाता तो यात्रियों पर अधिक बोझ बढ़ता। जिला प्रवक्ता कामेश्वर महतो ने कहा कि हर चीज की कीमत बढ़ने से पिछले कई महीनों से ट्रांसपोर्टरों को काफी नुकसान हो रहा था, मगर यात्री हित में किराए में बढ़ोत्तरी नहीं की जा रही थी। मगर विवश होकर किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

loksabha election banner

विभिन्न रूटों का ये है किराया पटना से किराया

- पटना से मुजफ्फरपुर : 110 रुपये। भिट्ठामोड़ 250, सीतामढ़ी 200, बेतिया 265, रक्सौल 265, लदनियां 290, जयनगर 275, मधुबनी 215, दरभंगा 195, लौकहा 290, कोटवा 205, खजुरिया 175, साहेबगंज 195, देवरिया 170, समस्तीपुर 125, रोसड़ा 145, कनौली 330, मधेपुर 275, झंझारपुर 255, महादेव मठ 315, मोतिहारी 210, फुलपराही 290, अरेराज 215, पुपरी 135, बेला 250, मेजरगंज, मधवापुर 275, चरौत, पीपराही 215, शिवहर 215, पसौनी 195, पिपड़ा 175, दलसिंहसराय 125, हसनपुर 170, बेनीपुर 170, शिवाजीनगर 130, हथौड़ी कोठी 130, वारिसनगर 130, माहेसिंधिया 190, सोनबरसा 250, पूर्णिया 455, सिलिगुड़ी 650, जोगबनी 425, सहरसा 395, पुसा 125, दरभंगा 185, रिगा कुर्बाली 230 रुपये। पटना-नरकटियागंज रुट

पटना से नरकटियागंज 290, चनपट्टी 275, बगहा 295, लौड़िया 275, बाल्मिीकीनगर 370, रामनगर 290, चौतड़वा 300, धनहा 330, घोड़ासहन 255, ढ़ाका 230, बैरगिनिया 255, ठाकुरगंज 430 एसी का किराया

पटना से नरकटियागंज 340, चनपट्टी 330, बगहा 350, लौड़िया 330, बाल्मिकीनगर 420, रामनगर 350, चौतड़वा 355, धनहा 380, घोड़ासहन 325, ढ़ाका 290, बैरगिनिया 325, ठाकुरगंज 500, मुजफ्फरपुर 150, बेतिया 330, रक्सौल 330, भिट्ठामोड़ 310, सोनबरसा 300, दरभंगा 230 रुपये। पटना-सिलीगुड़ी भाया बेगूसराय पटना से पूर्णिया 275, सहरसा 275, मधेपुर 275, सिलीगुड़ी 500, रांची 500, खगड़िया 205, बेगूसराय 180, भागलपुर 300, किशनगंज 540, स्लीटी 575, औरंगाबाद 175, सासाराम 185, भभुआ 115, डालटेनगंज 290, बिहटा 40, पाली 70 रुपये।

एसी का किराया

पटना से पूर्णिया 340, सहरसा 340, मधेपुर 340, सिलीगुड़ी 655, रांची 685, किशनगंज 800, स्लीटी 810, औरंगाबाद 240, सासाराम 250, डालटेनगंज 360 रुपये। मुजफ्फरपुर से औराई वाया रून्नीसैदपुर

मुजफ्फरपुर से पुपरी 90, बनौल 115, पुरनहिया 130, अथरी 60, रतवारा 70, पहसौल 85, जजुआर 85, जाले उखड़ा 85, बुधनगरा 85, पटलुक्का 85, बसविघा 115, रीगा 125, डुमरी 80, बसंतपट्टी 110, पुरनहिया 85, बेलवा घाट 100, बैरगनियां 130, चंदौली 70, पिपड़ाठी 100, पितौझिया 35, एकमा 50, सरबिनया 50, भादो 60, अमनौर 60, भदई 40, हथौड़ी 60, मझौली 25, बोहपुरघाट 25, बलिया बोरवारा 25, काली चौक 30, रामनगर 40, भूसरा 40, दरगाह 60, धनौर, गायघाट 40, हत्था 70, सुस्ता 65, कांटा 55 रुपये। मुजफ्फरपुर से वाया मोतीपुर

मुजफ्फरपुर से मोतीपुर 40, नीरपुर सरैया 75, खेमकरना 75, असनगर 65, वमलपुर 60, कांटी 20, साहेबगंज 70, हरनाही 50, साइन 50, खजुरी 60 रुपये। मुजफ्फरपुर से देवरिया रोड

मुजफ्फरपुर से देवरिया 65, जगीरिया 40, मंगरिया 40, बड़कागांव 30, रक्सा 25, हरचंदा 25, पानापुर 20 रुपये। मुजफ्फरपुर से छपरा वाया देवरिया मुजफ्फरपुर से देवरिया 65, जाफरपुर 65, उस्ती 70, फतेहाबाद 70, रेवाघाट 65, लालगंज 65, कुबौली 70, बसैठा 60, पारु 60, अम्बारा 50, सरैया 35, अमनौर 95, मरौरा 110, मकेर 70, छपरा 130 रुपये। मुजफ्फरपुर से शिवहर वाया मीनापुर

मुजफ्फरपुर से जिहुली 85, मधुबन 90, चोरमा 95, तुर्की 35, बलुआ 40, कुम्हरार 35, ताजपुर 35, गिद्दा 40, फलवरिया 40, छपरा 60, नेउरी 35, सिरखिरिया 35, दरियापुर 40, कोठठा बेलहिया 60, परसौनी 85 रुपये, शिवहर 85, पिपराही 100, सिवाईपट्टी 40, कुशहर 70, सोमोयती 70, तरियानी 70, बसनपट्टी 110, ससौला, बैरगिनियां 110, बेलवाघाट 115, पुरनहिया 145, मधुबन 85, मीनापुर 35, राजेपुर 60, तेतरिया 60, थेधवा 50, गाजीपुर 60, बनघाड़ा 35, ताजपुर सुगिया 100, डुमरी 85, अख्ता 210, डुम्हाहिरौता 70, कहतरवा 85, फतेहपुर उवि 85, गाजीपुर 85, महुअवा विशाही 90 रुपये। मुजफ्फरपुर से दरभंगा रूट

मुजफ्फरपुर से दरभंगा 85, मधुबनी 145, सकरी 120, कुबौली 215, निर्मली 185, वीरपुर 275, सहरसा 290, जोगबनी 290, फारबिसगंज 275, अररिया 290, पूर्णिया 300, सुपौल 245, मधेपुरा 290, जयनगर 175, मधवापुर 205, जटही 205, लौकहा 205, बेनीपट्टी 205, फुलपरास 175, झंझारपुर 145, अंधरा मठ 205 रुपये। मुजफ्फरपुर से मोतिहारी रूट

मुजफ्फरपुर से केसरिया 100, मधुबन 90, फेनहारा 110, नया गांव 110, बलिया 110, लालगढ़ कौड़िया 100, चोरमा 100, पताही 100, सिवान 200, पिपड़ा कोठी 90, गोपालगंज 175, कोटवा 115, खजुरिया 120, रुपये। मुजफ्फरपुर से किराया

मुजफ्फरपुर से मोतीपुर 40, चकिया 85, मोतिहारी 105, रक्सौल 175, बेतिया 175, छपवा 145, अरेराज 145, हाजीपुर 90, ढाका 145, घोड़ासाहन 175, बगहा 230, बाल्मिीकीनगर 290, रामनगर 215, नरकटियागंज 215 रुपये। एसी का किराया

मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर 100, रक्सौल 240, बेतिया 240, छपवा 210, अरेराज 210, पटना 150, हाजीपुर 120, ढाका 210, घोडा़साहन 240, बगहा 275, बाल्मीकीनगर 335, रामनगर 260, नरकटियागंज 260 रुपये। मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी रूट

मुजफ्फरपुर से सैदपुर 55, सीतामढ़ी 85, भीट्ठामोड़ 130, सोनबरसा 130,

बेला परिहार 130, मेजरगंज 135, बैरगनियां 120, रीगा 105 रुपये। एसी का किराया

मुजफ्फरपुर से सैदपुर 70, सीतामढ़ी 100, भीट्ठामोड़ 160, सोनबरसा 160,

बेला परिहार 160, मेजरगंज 165, बैरगनियां 175, रीगा 150 रुपये। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड

मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर 80, भगवानपुर से समस्तीपुर 70, कच्चीपक्की से समस्तीपुर 60, बैरिया से सुजवालपुर 35, कच्चीपक्की से सुजावलपुर 25, सुजावलपुर से चिकनौटा 15, चिकनौटा से ताजपुर 15, ताजपुर से मुसरीघरारी 15, ताजपुर से गंगापुर भट्टी 10, मुसरीघरारी से समस्तीपुर 10, बैरिया से सीहो मारकन 30, भगवानपुर से सीहो मारकन 25 रुपये। मुजफ्फरपुर-औराई रूट

मुजफ्फरपुर से औराई 70, बसुआ डूमरी 85, बेलसंड 70, परसौनी 85, रीगा 125, रुन्नीसैदपुर 55, नेहुरी 40, सिरखिरिया 40, छपरा 50, महदेवा 60, रामनगर 70, पहसौल 85, जनाढ़ बदौल 50, म¨हदवारा 50, ओलीपुर 35, पमरा 85, कोआही 30, खनुआ 30, बसविट्टा 115, कुंडलगांव 50, बिलंदपुर 50, पुनरवारा 50, पिपड़ाढी 100, रामपुर कोरलहिया 25 रुपये। मुजफ्फरपुर से जाले भरवारा रूट

मुजफ्फरपुर से बेनीबाद 55, हथौड़ी 50, जाले 75, जजुआर 80, राठी दोघरा 75, कदम चौक 75, भरवारा 60, पेठिया गांछी 60, सिंघवारा 55, पहसौली 65, बसंत 65, अगहरी 65, तेहवारा 60, बुधकारा 70, सौहदा 70, बरुआरी 60, महीसबाड़ा 60, गायघाट, जारंग व बेरुआ 40, सर्वदीपुर 35, बिठौली 65, बरुआरी 60, बकुची 65, संगीया 60, जजुआर सैदपुर 90, बनौल 115, टू बाई टू व टू बाई वन एसी का किराया

- मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी सीट 490, स्लीपर 575 रुपये।

- नन एसी : सीट 430, स्लीपर 490 रुपये।

- टू बाई वन एसी : सीट 650, स्लीपर 720 रुपये। मुजफ्फरपुर से राची

टू बाई टू एसी : सीट 600, स्लीपर 725 रुपये।

नन एसी : सीट 500, स्लीपर 550 रुपये। मुजफ्फरपुर से टाटा

- टू बाई टू एसी : सीट 750, स्लीपर 810 रुपये।

नन एसी : सीट 610, स्लीपर 660 रुपये। सरकार ने प्रति किमी ऐसे

किराया तय का दिया निर्देश

-साधारण बस : 90 पैसे प्रति किमी।

-एक्सप्रेस : 95 पैसे।

सेमी डीलक्स : 114 पैसे।

डीलक्स : 136 पैसे।

डीलक्स एसी : 150 पैसे।

वोल्वो व लग्जरी बस : 200 पैसे। सरकारी बसों का भी बढ़ेगा किराया

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों के भी किराए बढ़ने की उम्मीद है। पटना मुख्यालय स्तर पर इसको लेकर अधिकारियों द्वारा मंथन किया जा रहा है। यात्रियों पर अधिक बोझ नहीं पड़े इसको लेकर अधिकारी प्रयासरत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.