Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 17 October 2019, बोले मुख्यमंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़े और हमलोग बिहार को, शाही लीची अब दक्षिण भारत में भी फलेगी

Top Muzaffarpur News of 17 October 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ajit KumarEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 05:47 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 05:47 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 17 October 2019, बोले मुख्यमंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़े और हमलोग बिहार को, शाही लीची अब दक्षिण भारत में भी फलेगी
Top Muzaffarpur News of the day, 17 October 2019, बोले मुख्यमंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़े और हमलोग बिहार को, शाही लीची अब दक्षिण भारत में भी फलेगी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 17 October 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

Exclusive: शाही लीची अब दक्षिण भारत में भी फलेगी, मिलेगा बिहार वाला स्वाद

Shahi Litchi will now be produced in South India You will get a taste of Bihar: शाही लीची की मिठास का स्वाद अब दक्षिण भारत के लोग भी आसानी से ले सकेंगे। इस बार सर्दियों में कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में इसकी फसल तैयार होगी। इसकी तैयारी राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र द्वारा विगत सात सालों से चल रही थी, जो अब सफल हुई है।

Samastipur LokSabha bypoll: बोले मुख्यमंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी देश को आगे बढ़े और हमलोग बिहार को Samastipur News

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आगे बढ़ा रहे हैं। वे हर स्तर पर देश को मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं। उसी तरह से हमलोग भी बिहार में काम कर रहे हैं। समस्तीपुर में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए शिवाजीनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय परिसर पहुंचे नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार ने कई विकास के कार्य को शुरू किया है। समाज के हर तबके के लिए काम किया जा रहा है। कोई उपेक्षित नहीं है।

Journalist Rajdev Ranjan Murder case : विशेष कोर्ट में एफएसएल नमूना और पिस्तौल-गोली पेश Muzaffarpur News

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सीबीआइ की ओर से विशेष कोर्ट में एफएसएल जांच की सील का नमूना, पिस्तौल व गोली, खोखा, पिलेट, घटनास्थल से जब्त मिट्टी पेश की गई। इसे जब्त करने वाले सिवान नगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुबोध कुमार से सभी की पहचान भी कराई गई। बचाव पक्ष की ओर से तत्कालीन थानाध्यक्ष का प्रतिपरीक्षण कराया गया। यह पूरा नहीं हो पाया है। इसके लिए अगली तारीख 22 अक्टूबर मुकर्रर की गई है।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की स्पेशल परीक्षा 21 अक्टूबर से Muzaffarpur News

पीजी सेकेंड सेमेस्टर 2017-19 स्पेशल परीक्षा 21 अक्टूबर से ली जाएगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में यह परीक्षा होगी। पांचवा पेपर 21 को, छठा पेपर 22 को, सातवां पेपर 23 को तथा आठवां पेपर 24 अक्टूबर को होगी। उसी तरह पीजी फोर्थ सेमेस्टर सेशन 2013-15 स्पेशल की परीक्षा भी 21 अक्टूबर से शुरू होगी। 13वां पेपर पहले दिन, 14वां पेपर 22 को, 15वां पेपर 23 को तथा 16वां पेपर 24 अक्टूबर को होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने यह जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.