Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 12 December 2019, बालिका गृह यौन हिंसा मामले में आज फिर फैसला टला, जल-जीवन-हरियाली यात्रा के द्वितीय चरण में मुख्‍यमंत्री ने किया मिथिलांचल दौरा

Top Muzaffarpur News of 12 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 05:26 PM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 05:26 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 12 December 2019, बालिका गृह यौन हिंसा मामले में आज फिर फैसला टला, जल-जीवन-हरियाली यात्रा के द्वितीय चरण में मुख्‍यमंत्री ने किया मिथिलांचल दौरा
Top Muzaffarpur News of the day, 12 December 2019, बालिका गृह यौन हिंसा मामले में आज फिर फैसला टला, जल-जीवन-हरियाली यात्रा के द्वितीय चरण में मुख्‍यमंत्री ने किया मिथिलांचल दौरा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 12 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

prime article banner

Muzaffarpur Shelter Home Case जज थे छुट्टी पर, अब 14 जनवरी 2020 को आएगा फैसला

बालिका गृह यौन हिंसा मामले में आज फिर फैसला टल गया। दिल्ली के साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ के अवकाश पर होने के कारण आज भी फैसला नहीं सुनाया जा सका। उनकी अनुपस्थिति में कामकाज देख रहे जज  ने 14 जनवरी 2020 को नई तारीख मुकर्रर की है। विशेष पॉक्सो कोर्ट आज फैसला सुनाने वाला था। इसको लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।

मोतिहारी के वीआइपी इलाके से दिनदहाड़े 1.59 लाख की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

मोतिहारी के वीआइपी इलाके के रूप में प्रसिद्ध सर्किट हाउस के समीप से बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर 1. 59 लाख रुपए लूट लिए। पीडि़त शहर के गंडक कालोनी नंबर तीन निवासी अजय कुमार यूनाइटेड बैंक से उक्त राशि की निकासी की थी। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। डीएम आवास और समाहरणालय व एसपी कार्यालय के मुख्य द्वार से होते हुए फरार हो गया।

पति ने दिल्ली में रचा लिया दूजा विवाह, सौतन आने के सदमे में महिला ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम

 तू दूजा ब्याह रचाएगा /हाय मेरी सौतन लाएगा/ मैं मायके नहीं जाऊंगी/अरे तेरे सदके जाऊंगी/ मैं सातों वचन निभाऊंगी...। यूं तो यह फिल्मी गीत की पंहक्तियां हैं, लेकिन एक महिला की मनोदशा को अभिव्यक्त में सौ फीसद सफल है। खासकर, जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली है या करने की धमकी

दे रहा। इस पितृसत्तात्मक समाज में पति की दूसरी शादी करते ही एक आम महिला की जिंदगी में जैसे सबकुछ खत्म सा हो जाता है।

VIDEO : Water-life-greenery Yatra : मुंख्यमंत्री समस्तीपुर के ताजपुर पहुंचे, योजना के शुभारंभ  से पहले कर रहे निरीक्षण

जल-जीवन-हरियाली यात्रा के द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समस्तीपुर पहुंच गए। वे यहां ताजपुर के रामपुर महेशपुर स्थित जंगलाही पोखर में जल-जीवन-हरियाली योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले वे जीविका द्वारा चलाए जा रहे कस्टम हाइरिंग सेंटर का अवलोकन कर रहे हैं।

बेतिया मंडल कारा में सजायाफ्ता कैदी की मौत, अनशन पर बैठे बंदी WestChamparan News

हत्या के एक मामले में मंडल कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक वृद्ध कैदी की मौत बुधवार की देर रात में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। वह पिछले एक सप्ताह बीमार था। जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती था। रात 10:30 बजे कैदी की हालत अचानक बिगड़ने लगी तो उसे पुलिस अभिरक्षा में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृत कैदी की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी नुनियाटोला गांव निवासी रघुनाथ राउत (80) के रूप में की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.