Move to Jagran APP

Top Muzaffarpur News of the day, 07 December 2019, मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर हुआ मुकदमा, दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

Top Muzaffarpur News of 07 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 05:21 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 05:21 PM (IST)
Top Muzaffarpur News of the day, 07 December 2019, मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर हुआ मुकदमा, दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
Top Muzaffarpur News of the day, 07 December 2019, मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर हुआ मुकदमा, दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 07 December 2019। शाम चार बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

प्यांज के 'फेर' में फंसे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में हुआ मुकदमा

प्यांज के फेर मेें अब केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान फंस गए हैं। प्यााज की बढ़ती महंगाई को लेकर मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। प्यांज के बढ़ते दाम पर नियंत्रण नहीं करने को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है। इसकी सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। 

दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, लिया जंगल सफारी का आनंद

उप मुख्यमंत्री  सुशील मोदी शनिवार की दोपहर तीन बजे हवाई मार्ग से अपने दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे। स्थानीय नेताओं ने उनका स्वारगत किया। उनके आगमन को लेकर वाल्मीकिनगर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुबह से ही अधिकारियों की टीम वाल्मीकिनगर में कैंप कर रही है। कुछ देर बाद वे वीटीआर का भ्रमण और निरीक्षण करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद डिप्टी सीएम रविवार की सुबह 11 बजे वन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

CBSE ने किया 10वीं-12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव, परीक्षार्थी व अभिभावक इसे जरूर पढ़ें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 2019-20 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं। अब हर विषय के पेपर में एक-एक नंबर के 25 वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रश्न भी होंगे। ये पूर्व में नहीं होते थे। माना जा रहा कि इससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी। 

बोले कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सूबे के खेतों में उत्पादन की क्षमता तेजी से बढ़ रही

बिहार में कृषि रोड मैप बनने के बाद कृषि क्षेत्र में उत्पादन क्षमता एवं उत्पादकता बढ़ी है। ये बातें बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहीं। वे शनिवार को पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के फाउंडेशन डे और पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में छोटे कृषि यंत्रों के अविष्कार की जरूरत है। इससे छोटे किसान लाभान्वित हो सकेंगे।

समस्तीपुर : ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार छात्रा की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा Samastipur News

मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मथुरापुर झिल्ली चौक स्थित करीम द्वार के समीप ट्रक के धक्के से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर निवासी मो मुस्तफा की पुत्री जेनम खातून (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वह समस्तीपुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। उक्त स्थल पर ट्रक ने उसे पीछे से धक्का मार दिया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.