Move to Jagran APP

पूर्वी चंपारण में तीन प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र वापस

पूर्वी चंपारण में 22 व शिवहर में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में प्रेक्षक पहुंचे हर गतिविधि पर नजर। प्रत्याशियों को आवंटित किए गए चुनाव चिन्ह।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 26 Apr 2019 10:25 PM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2019 10:25 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में तीन प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र वापस
पूर्वी चंपारण में तीन प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र वापस

मुजफ्फरपुर, [जेएनएन]। पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के बाद नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गई है। नाम वापसी के अंतिम दिन पूर्वी चंपारण से तीन उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। नाम वापस लेने वालों में बसपा के प्रत्याशी पूर्व राज्य सभा सदस्य अनिल सहनी, निर्दलीय वृज बिहारी व राजमंगल पासवान के नाम शामिल हैं। अब चुनाव मैदान में पूर्वी चंपारण में 22 व शिवहर में 18 प्रत्याशी रह गए हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर आयोग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। शनिवार को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिया जाएगा।

loksabha election banner

 जिला निर्वाची पदाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि नामांकन वापसी व चुनाव चिन्ह मिल जाने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो जाएगा। आचार संहिता के अनुपालन करने के लिए प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को कहा गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी नजर रखी जा रही है। चुनाव के लिए आयोजित होने वाली सभा के अलावा वाहनों की स्वीकृति व अन्य कार्यों के लिए लोकसभा स्तर पर ङ्क्षसगल ङ्क्षवडों के बारे में भी जानकारी दी गई है। डीएम ने कहा कि चुनाव को लेकर प्रेक्षक जिले में आ गए हैं। उन्होंने भी सभी बैठक में सभी उम्मीदवारों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।

जिले में बनाए गए 69 आदर्श मतदान केंद्र

जिले में कुल 3269 मतदान केंद्रों में 69 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। 24 मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी तैनात रहेंगी। दो मतदान केंद्र पर पीडब्ल्यूडी कर्मी तैनात रहेंगे। बताया गया कि रक्सौल में चार, सुगौली में दो, गोङ्क्षवदगंज में चार, केसरिया में तीन, पीपरा में चार, मधुबन में एक, मोतिहारी में तीन व ढाका में तीन मतदान केंद्रों पर महिला मतदान कर्मी तैनात रहेंगी। वहीं गोङ्क्षवदगंज में एक व मोतिहारी के एक मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदानकर्मी तैनात रहेंगे।

प्रेक्षकों से संभाला कार्यभार

पूर्वी चंपारण व शिवहर के सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षक जिले में आ गए हैं। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। सामान्य प्रेक्षक के रूप में पूर्वी चंपारण के लिए पी रवि कुमार, शिवहर के लिए रजत कुमार, पुलिस प्रेक्षक के रूप में अंशुमान ङ्क्षसह, व्यय प्रेक्षक के रूप में दीपक मैथ्यूज, हेमंत कुमार, यूके अश्विन कुमार धनरूप के नाम शामिल हैं।

पश्चिम चम्पारण से सुनीता देवी की हुई नाम वापसी

पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र से रालोसपा के प्रत्याशी बृजेश कुमार कुशवाहा की पत्नी सुनीता देवी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र वापस कर लिया। सुनीता देवी ने पश्चिम चम्पारण लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। बताते चलें कि पूर्व में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस नामांकन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा जोरों चल रही थी। हालांकि नामांकन वापस के बाद चर्चाओं पर विराम लग गया।  

वैशाली से किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं  लिया

वैशाली लोकसभा क्षेत्र से 22 उम्मीदवार अंतिम रूप से मैदान में हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार तक किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। जिले के अन्य लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर से भी 22 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

 निर्वाची पदाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा जारी सूचना के अनुसार इन सभी अभ्यर्थियों के नामांकन वैध पाए गए थे। स्क्रूटनी के बाद इन्हें वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया।

मैदान में ये हैं उम्मीदवार

रघुवंश प्रसाद सिंह (राजद), वीणा देवी (लोजपा), शंकर महतो (बसपा), अमित विक्रम (जनतांत्रिक विकास पार्टी), धनवंती देवी (लोक चेतना दल), नरेश राम (एसयूसीआइ, कम्यूनिस्ट), बालक नाथ सहनी (राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी), रामेश्वर साह (राष्ट्रीय प्रगति पार्टी), रेशमी देवी (बज्जिकांचल विकास पार्टी), विद्या भूषण (सपाक्स पार्टी), सतीश कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), सुषमा कुमारी (गरीब जनशक्ति पार्टी)। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों में अभय कुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, आभा राय, इसमहमद उर्फ मुन्ना, पंकज कुमार, ङ्क्षरकू देवी, लालजी कुमार राकेश, वीणा देवी, सुधा रानी व सुरेश कुमार गुप्ता।

वैशाली में भी दो ईवीएम से होंगे चुनाव

वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम की दो बैलेट यूनिट से मतदान होगा। यहां से 22 उम्मीदवारों के मैदान में होने से ऐसा होगा। एक बैलेट यूनिट में 15 उम्मीदवार व एक नोटा यानी 16 की ही जगह होती। मुजफ्फरपुर लोकसभा में भी दो बैलेट यूनिट से चुनाव होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.