Move to Jagran APP

स्कूल में पढऩे गई छात्रा के अपहरण मामले में फंसी इस महिला की गर्दन, ऐसे उजागर हुई इसकी संलिप्तता

कलमबाग चौक के निकट स्थित स्कूल गई छात्रा के अपहरण का आरोप। मुख्य आरोपित व महिला आपस में परिचित घटना के बाद संपर्क में थे दोनों।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 17 Mar 2020 09:51 AM (IST)Updated: Tue, 17 Mar 2020 09:51 AM (IST)
स्कूल में पढऩे गई छात्रा के अपहरण मामले में फंसी इस महिला की गर्दन, ऐसे उजागर हुई इसकी संलिप्तता
स्कूल में पढऩे गई छात्रा के अपहरण मामले में फंसी इस महिला की गर्दन, ऐसे उजागर हुई इसकी संलिप्तता

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से अपहृत छात्रा के मामले में एक महिला स्वाति चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह कथैया थाना क नरवारा गांव की रहने वाली है। वह इस मामले के मुख्य आरोपित शिक्षक की परिचित है। पुलिस जांच में यह पता चला है कि छात्रा का अपहरण के बाद शिक्षक व महिला की मोबाइल पर बातचीत हुई थी। उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अब तक आरोपित और छात्रा का सुराग नहीं मिला है। थानाध्यक्ष मो.शुजाउद्दीन ने बताया कि आरोपित महिला वर्तमान में वह ब्रह्मपुरा में किराए के मकान में रहती है। अपहरण में उसकी संलिप्तता सामने आ रही है।

prime article banner

यह है मामला

चार मार्च को छात्रा कलमबाग चौक स्थित एक स्कूल में पढऩे गई थी। वहां से वह घर नहीं लौटी। उसके स्वजनों ने जब खोजबीन की। पता चला कि उसके स्कूल के शिक्षक संदीप कुमार ने उसका अपहरण कर लिया है। इसी आधार पर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। स्कूल के समीप लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। इसमें आरोपित शिक्षक द्वारा छात्रा को ले जाते देखा गया।

शॉर्ट-सर्किट से दो दुकानों में लगी आग

सरैया प्रखंड मुख्यालय के मोती चौक स्थित दो दुकानों में भीषण आग लग गई जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग स्पेयर पार्ट्स व किराना दुकान में लगी। स्पेयर पार्ट्स की दुकान में एक मोटरसाइकिल मिस्त्री का गैरेज भी था। रविवार की देर रात इन दुकानों में आग लगी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। तब स्थानीय लोगों ने सरैया थाने को सूचना दी।

लाखों का नुकसान

थाने में तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची। आग की लपटें देख मोतीपुर व करजा से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में चकना निवासी जय मातादी स्पेयर पार्ट्स के संचालक अमृतेश कुमार व आरोपुर निवासी महालक्ष्मी किराना के मालिक धीरज कुमार चौधरी ने क्रमश: 15 व पांच लाख की संपत्ति जलने की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.