Move to Jagran APP

Vaishali Lok Sabha Election Phase 6: रघुवंश सिंह की प्रतिष्‍ठा दांव पर, वीणा देवी दे रही टक्‍कर

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में वैशाली सीट पर इस बार लड़ाई आमने-सामने की है। पांच बार से सांसद रहे डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह और वीणा देवी में सीधा मुकाबला।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 11 May 2019 08:40 PM (IST)Updated: Sat, 11 May 2019 10:28 PM (IST)
Vaishali Lok Sabha Election Phase 6: रघुवंश सिंह की प्रतिष्‍ठा दांव पर, वीणा देवी दे रही टक्‍कर
Vaishali Lok Sabha Election Phase 6: रघुवंश सिंह की प्रतिष्‍ठा दांव पर, वीणा देवी दे रही टक्‍कर

मुजफ्फरपुर [प्रेम शंकर मिश्र]। पिछले लोकसभा चुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला देख चुकी वैशाली सीट पर इस बार लड़ाई आमने-सामने की है। वैसे तो यहां से 22 उम्मीदवार हैं। लेकिन, पांच बार यहां से सांसद रहे राजद के डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह व लोकसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रहीं लोजपा की वीणा देवी के बीच मुकाबला है। 2014 में जीत हासिल करनेवाले रामा किशोर सिंह की जगह लोजपा ने वीणा को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में जदयू के विजय कुमार सहनी और निर्दलीय अनु शुक्ला ने मिलकर 27 फीसद (लगभग ढाई लाख) वोट अपने हिस्से में किया था। जबकि, जीत का अंतर करीब 10 फीसद (99267) था।

loksabha election banner

पीएम मोदी भी आए प्रचार में
वीणा देवी के समर्थन में एनडीए के घटक दलों के सभी बड़े नेताओं ने चुनावी सभाएं कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पताही हवाई अड्डे पर चुनावी सभा को संबोधित किया। उनके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई सभाएं कीं। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रामविलास पासवान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मंच पर आए। वहीं, डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई सभाएं कीं। शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे। इनके अलावा हम के जीतन राम मांझी, वीआइपी के मुकेश सहनी आदि नेताओं ने सभाएं कीं। अनंत सिंह ने भी रोड शो किया।

छह विधानसभा हैं इस लोकसभा क्षेत्र में 
लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीट हैं। इनमें से साहेबगंज, बरूराज व मीनापुर पर राजद का कब्जा है। पारू में भाजपा व वैशाली में जदयू के राजकिशोर सिंह विधायक हैं। जबकि, कांटी में निर्दलीय अशोक चौधरी का कब्जा है। वैशाली संसदीय सीट पर सभी के दलीय और जातीय समीकरण हैं। तरक्की, पिछड़ापन, अपेक्षा और उपेक्षा की भी बातें हैं। प्रचार और दौरों में अपनी-अपनी बातें होती रहीं। लोग अपने मुद्दे तलाश रहे। इलाके में जातीय हमदर्दी और मोदी फैक्टर हैं। ऐसे में तस्वीर धुंधली ही नजर आती है कि 12 मई को ईवीएम का बटन किसके पक्ष में दबेगा। 

कुल मतदाता : 1735954

पुरुष : 932390 
महिला : 803516 
ट्रांस जेंडर : 48 
कुल प्रत्याशी : 22 
मतदान केंद्र : 1803

2009 के नतीजे

1. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह (राजद) : 283454 
2. विजय कुमार शुक्ला (जदयू) : 262049 
3. शंकर महतो (बसपा) :17448 
हार-जीत का अंतर : 21405

2014 के नतीजे

1. रामाकिशोर सिंह (लोजपा) : 305450 
2. डॉ. रघुवंश प्रसाद (राजद) :206183 
3. विजय सहनी (जदयू) :145182 
हार-जीत का अंतर : 99267

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.