Move to Jagran APP

Muzaffarpur : टला नहीं कोरोना का खतरा, प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाएं बकरीद, घरों में ही नमाज अदा करें

Muzaffarpur जिले की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा रही है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब एक नजीर है। इसके साथ उन्होंने आपसी भाईचारा एवं सद्भावना में खलल डालने करने वाले असामाजिक तत्वों पर डीएम सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 20 Jul 2021 09:05 AM (IST)Updated: Tue, 20 Jul 2021 09:05 AM (IST)
Muzaffarpur : टला नहीं कोरोना का खतरा, प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाएं बकरीद, घरों में ही नमाज अदा करें
घर में मनाएं बकरीद, करें कोव‍िड-19 गाइडलाइन का पालन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जासं। कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए बकरीद में भी शारीरिक दूरी का पालन कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करना अनिवार्य है। सरकार के निर्देश के आलोक में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा नहीं की जाएगी। किसी भी स्थिति में भीड़ इकट्ठा नहीं करनी है। ये बातें डीएम प्रणव कुमार ने जिला शांति समिति की बैठक में कहीं। उन्होंने गुजारिश की कि लोग घरों में ही नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि जिले की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा रही है। यहां की गंगा जमुनी तहजीब एक नजीर है। इसके साथ उन्होंने आपसी भाईचारा एवं सद्भावना में खलल डालने करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी। नगर निगम समेत विभिन्न विभागों को पर्व के मौके पर शहर में सफाई, पेयजल की व्यवस्था और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।

loksabha election banner

इससे पहले बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार एवं सुझाव दिए। सभी ने आपसी भाईचारे का पैगाम देते हुए अफवाहों से बचने की भी अपील की।

अफवाहों एवं असामाजिक तत्वों की स्थानीय थाना को दें सूचना : एसएसपी

एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि पर्व पर विधि व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस मुस्तैदी के साथ दायित्वों का निर्वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए अफवाहों और असामाजिक तत्वों के बारे में स्थानीय थाना को सूचना दी जा सकती है। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी निगाह रखी जा रही है। इसका बेजा इस्तेमाल करने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।

शांति समिति के सदस्यों ने भी इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर रखने, माहौल को खराब करने वाले तत्व को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने, असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने से संबंधित बात कहीं। बैठक में इरशाद हुसैन गुड्डू, प्रो. शब्बीर अहमद, अब्दुल माजिद, संजय केजरीवाल, इरफान अहमद दिलकश, बसीर उल हक रिजवी, रियाज अंसारी, केपी पप्पू, शीतल गुप्ता, पाले खान, सिद्धार्थ कुमार, संजीव कुमार झा, मो. परवेज अख्तर, चांद, नरेंद्र पटेल आदि मौजूद थे। सदस्यों के अलावा सहायक समाहर्ता श्रेष्ठ अनुपम, सिटी एसपी, एसडीओ पूर्वी डा. कुंदन कुमार, पश्चिमी डा. अनिल कुमार दास, टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान, डीपीआरओ कमल ङ्क्षसह की भी मौजूदगी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.