Move to Jagran APP

आक्रोश‍ित छात्रों ने बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास पर जड़ा ताला

स्नातक के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय घेर कर घंटों किया हंगामा, छात्रों का उग्र रूप देख कुलपति ने मान लीं सभी मांगें।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 03:04 PM (IST)Updated: Fri, 16 Nov 2018 03:04 PM (IST)
आक्रोश‍ित छात्रों ने बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास पर जड़ा ताला
आक्रोश‍ित छात्रों ने बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति के आवास पर जड़ा ताला
मुजफ्फरपुर, जेएनएन।  दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद शुक्रवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय खुलते ही स्नातक पार्ट वन व टू के छात्रों ने धावा बोलकर हंगामा शुरू कर दिया। पार्ट वन में प्रमोटेड छात्र-छात्राओं को भी थर्ड पार्ट के साथ परीक्षा देने और पार्ट टू में फेल-प्रमोटेड का पुनर्मूल्यांकन कराने की मांग को लेकर आंदोलित छात्रों के उग्र रूप को देखते हुए कुलपति ने उनकी मांगें तत्काल मान लीं। इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों के हुजूम ने विवि भवन से लेकर कुलपति आवास तक हंगामा किया। कुलपति आवास के बाहर दोनों गेट पर ताला जड़ दिया। कुलपति-परीक्षा नियंत्रक हाय-हाय और गो बैक जैसे नारे लगाएं। परीक्षा नियंत्रक के चैंबर में भी धावा बोला। मगर, वे वीसी आवास के लिए निकल चुके थे। छात्र वहां पहुंच गए और कुलपति आवास का गेट तोडऩे पर आमादा हो गए। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक उन्हें दलबल के साथ नियंत्रित करने की जद्दोजहद करते रहे। विवि छात्रसंघ अध्यक्ष बसंत कुमार सिद्धू की पहल पर ही छात्रों के प्रतिनिधिमंडल की कुलपति से मुलाकात हो पाई और तब उनका गुस्सा शांत हो पाया। छात्र राजद के नेता चंदन आजाद ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।
अंडरटेकिंग लेकर परीक्षा लेने की पहल
कुलपति डॉ.अमरेंद्र नारायण यादव ने कहा है कि सोमवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई जा रही है। इसमें आंदोलित छात्रों की मांग पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.ओपी रमण की मौजूदगी में कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से वादा किया कि सत्र 2015-18 पार्ट वन के प्रमोटेड विद्यार्थियों का फॉर्म भी थर्ड पार्ट के साथ ही भरा जाएगा। साथ-साथ उनकी परीक्षा भी ली जाएगी। लेकिन, उनसे इस बात की अंडरटेकिंग ली जाएगी कि वे पार्ट वन क्लीयर नहीं कर पाए तो थर्ड पार्ट का रिजल्ट नहीं दिया जाएगा। पहले वीसी-प्रोवीसी कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था और सभी यह कहते आ रहे थे कि इसका कोई प्रोविजन नहीं है। प्रमोटेड छात्रों की स्पेशल परीक्षा थर्ड पार्ट का रिजल्ट निकलने के बाद लेने की बात विवि कर रहा था। विद्यार्थी इसके लिए तैयार नहीं थे।
अनदेखी पर अभाविप ने की तालाबंदी
विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री पुरषोत्तम कुमार ने कहा कि आंदोलित छात्रों की मांग पर विचार करने का वीसी ने दीपावली के पहले ही आश्वासन दिया था। बावजूद इसके थर्ड पार्ट का फॉर्म भरा जाने लगा और पार्ट वन के प्रमोटेड व टू के फेल-पास छात्र-छात्राओं के भविष्य के बारे में कोई निर्णय नहीं हो सका। इसी मांग को लेकर विद्यार्थी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे और वीसी अपने आवास पर परीक्षा नियंत्रक के साथ बेफिक्री में बैठे हुए थे। इसी नाराजगी में ताला खरीदवाकर मंगवाया और दोनों गेट में जड़ दिए। तालाबंदी के बाद ही अंदर से बुलावा आया। मौके पर प्रशांत गौतम, प्रभात मिश्रा, सुधांशु राय, रोशन कुमार, अनिकेत कुमार, अनमोल कुमार, रिया कुमारी, नेहा कुमारी, अर्पणा, स्वाति, कशिश, रश्मि, काजल, सुफिया, सुमन, आर्यना, ईशिता, विभा, साक्षी, शिल्पी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।
ठाकुर प्रिंस के नेतृत्व में भी प्रदर्शन
एलएस कॉलेज छात्रसंघ के काउंसिल मेंबर ठाकुर प्रिंस के नेतृत्व में भी विवि में प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। मौके पर सांइस कॉलेज के झुनू, संजय, ऋषभ, दीपक, एलएनटी के सौरव, निखिल, गौरव, एलएस के पप्पू, विशाल, राजीव, एमडीडीएम की ईशिता, इशिका, सुधा, प्रीति आदि मौजूद थीं।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.