Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में मूल्यांकन के लिए आए शिक्षकों को हड़तालियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक हिरासत में

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामकिंकर ठाकुर सहित 15 आरोपित। जिला हाईस्कूल व मुखर्जी सेमिनरी मूल्यांकन केंद्रों के भी शिक्षकों को पीटा।

By Murari KumarEdited By: Published: Tue, 25 Feb 2020 11:03 PM (IST)Updated: Tue, 25 Feb 2020 11:03 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में मूल्यांकन के लिए आए शिक्षकों को हड़तालियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक हिरासत में
मुजफ्फरपुर में मूल्यांकन के लिए आए शिक्षकों को हड़तालियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक हिरासत में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। इंटरमीडियट परीक्षा की कॉपी के चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र में योगदान देने आए शिक्षकों को हड़तालियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना में एक दर्जन से अधिक शिक्षक घायल हो गए। हड़तालियों ने जिला हाईस्कूल व मुखर्जी सेमिनरी में भी पहुंच कर वहां भी शिक्षकों के साथ मारपीट की। इससे तीनों केंद्रों पर भारी अफरातफरी मच गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शर्मीला राय ने जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामकिंकर ठाकुर सहित 15 शिक्षकों के विरुद्ध मिठनपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना पर नगर डीएएसपी रामनरेश पासवान व मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद स्कूल में पहुंचे तो मारपीट कर रहे शिक्षक वहां से भाग खड़े हुए। इसमें एक आरोपित शिक्षक हरेंद्र कुमार सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

loksabha election banner

यह हुई घटना

माध्यमिक शिक्षक संघ हड़ताल पर है। संघ इंटरमीडियट परीक्षा की कॉपी के मूल्यांकन कार्य का विरोध कर रहा है। मंगलवार को लगभग 11 बजे संघ के जिलाध्यक्ष रामकिंकर ठाकुर के नेतृत्व में 15 हड़ताली शिक्षकों का दल अचानक चैपमैन स्कूल परिसर में पहुंचा। उस समय कई शिक्षक बुधवार से होने वाले मूल्यांकन कार्य के लिए योगदान कर रहे थे। पहले तो इन्हें योगदान करने से रोका। जब वे इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन पर हमला कर दिया गया। योगदान कर रहे शिक्षकों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इससे स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। परिसर में उपस्थित लोग इधर-उधर भागने लगे। योगदान करने आए शिक्षकों ने किसी तरह छुपकर जान बचाई। 

ये बनाए गए आरोपित

जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमाकिंकर ठाकुर, सचिव देवशंकर कुमार सिंह, दिनेश कुमार (उवि चंद्रहट्टी), एसबी चौधरी (बीसीबीडी इंटर कॉलेज), नरेंद्र कुमार महंत (सेवानिवृत शिक्षक मधुसूदन दास कॉलेज चंद्रहट्टी), प्रमोद कुमार (उवि कमतौल), अजय पांडेय उवि सरमस्तपुर, मनोरंजन कुमार (उवि भरवारी), राजीव कुमार (एलपी शाही कॉलेल पताही), अविनाश पाटिल (मुखर्जी सेमिनरी), रवीश कुमार (डीएन हाईस्कूल), कमलेंद्र कुमार (उवि पारू), अखिलेश कुमार सिंह (राउवि तुर्की), संजीव पोद्दार (नथुनी भगत उवि) व हरेंद्र कुमार सिंह एलपी शाही कॉलेज पताही शामिल है।

पुलिस ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज

घटना के बाद पहुंची पुलिस ने स्कूल परिसर में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला। इसी फुटेज के आधार मारपीट करने वाले शिक्षकों की पहचान की जा रही है।

इस बारे में नगर डीएसपी  रामनरेश पासवान ने बताया कि मारपीट में शामिल 15 शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले शिक्षकों की पहचान कर ली गई है। सीसीटीवी में सभी के विरुद्ध पर्याप्त फुटेज मिले हैं। सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मूल्यांकन कार्य में बाधा पहुंचाने वालों सख्ती से निबटा जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.