Move to Jagran APP

BSEB Bihar12th Result 2018: काॅमर्स टॉपर निधी की सफलता की कहानी, उनकी जुबानी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जारी हो चुका है। मुजफ्फरपुर की निधी काॅमर्स टॉपर बनी हैं। जानिए उनकी सफलता का राज...

By Ravi RanjanEdited By: Published: Wed, 06 Jun 2018 06:44 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jun 2018 10:31 PM (IST)
BSEB Bihar12th Result 2018: काॅमर्स टॉपर निधी की सफलता की कहानी, उनकी जुबानी
BSEB Bihar12th Result 2018: काॅमर्स टॉपर निधी की सफलता की कहानी, उनकी जुबानी

पटना [जेएनएन]। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा 2018 का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इस बार कुल कुल 52.95 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम से 53 फीसद, कॉमर्स में 91.32 फीसद और आर्ट्स में 61.32 फीसद छात्रों ने सफलता पाई है। मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज की निधी ने कॉमर्स में सूबे में टॉप किया है। इन्‍हें 434 अंक प्राप्‍त हुआ है।

prime article banner

निधी ने जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में अपनी सफलता का राज बताया। उन्‍होंने कहा कि वह प्रोफेसर बनना चाहती है। इससे पहले रमेश रानी बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें 388 अंक प्राप्त हुए थे।

टॉपर बनने की जानकारी उन्‍हें शिक्षक सुभाष सिंह से मिली। निधी ने बताया कि कड़ी मेहनत व लगन की बदौलत सफलता मिली है। आठ से 10 घंटे नियमित पढ़ाई की। उसने सफलता का श्रेय माता-पिता, मामा व शिक्षक को दिया। उनके पिता राकेश कुमार सिन्हा मिठाई का व्यवसाय करते हैं।

निधी ने बताया कि रिजल्‍ट से पहले उन्‍हें पटना बुलाया गया था। वहां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिया गया। करीब ढ़ाई घंटे तक यह परीक्षा हुई। वहां सभी एक्‍सपर्ट लोग बैठेे हुए थे।

बता दें कि काॅमर्स विषय में इस बार कुल 51329 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। जिनमें 542 अनुपस्थित रहें। 17 को कदाचार करने के मामले में निष्‍काषित कर दिया गया। वहीं, कुल 50787 शामिल हुए। इनमें 46381 (91.31 फीसद) परीक्षार्थी पास हुए। इनमें 17258 प्रथम श्रेणी में, 25109 द्वितीय श्रेणी में और 3989 तृतीय श्रेणी में पास हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.