Move to Jagran APP

एक्‍टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी को म‍िला 20 साल का बेटा! मुजफ्फरपुर से कर रहा ग्रेजुएशन

BRA Bihar University धनराज भगत डिग्री कॉलेज मीनापुर के छात्र कुंदन ने स्नातक पार्ट टू के फॉर्म में पिता का नाम इमरान हाशमी और मां का नाम सनी लियोनी बताया। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि शरारतवश इस तरह की हरकत की है। इसकी जांच कर फॉर्म को रद किया जाएगा।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 03:57 PM (IST)Updated: Tue, 15 Dec 2020 02:43 PM (IST)
एक्‍टर इमरान हाशमी और सनी लियोनी को म‍िला 20 साल का बेटा! मुजफ्फरपुर से कर रहा ग्रेजुएशन
पता वाले कॉलम में उसने चतुर्भुज स्‍थान ल‍िख द‍िया। फाइल फोटो

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लड़कपन और शरारतों को एक-दूसरे का पर्याय का समझा जाता रहा है। लेकिन, सोशल मीडिया के इस दौर ने संदर्भ को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विवि से संबद्ध मीनापुर स्थित धनराज भगत डिग्री कॉलेज के स्नातक पार्ट टू के छात्र कुंदन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसने शरातवश परीक्षा फार्म में अपने पिता का नाम इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)और मां का नाम सनी लियोनी (Sunny Leone)लिख दिया। इसके बाद तो यह परीक्षा फार्म सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब यह जानकारी विवि प्रशासन के पास पहुंची तो उसने मामले की जांच आरंभ कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उस परीक्षार्थी का नाम कुंदन है या उसने यह जानकारी भी गलत ही है।

loksabha election banner

पता वाले कॉलम में चतुर्भुज स्‍थान

मुजफ्फरपुर के BRA Bihar University से ग्रेजुएशन कर रहा इमरान हाशमी और सनी लियोनी का बेटा ! यह सुनकर कई लोग चौंक गए। सोचने लगे क‍ि दोनों की शादी कब हुई? यद‍ि शादी नहीं हुई तो फ‍िर बेटा कहां से आया? और वह भी मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में! दरअसल, ऐसा कुछ भी नहीं है। मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRA Bihar University) के स्‍नातक पार्ट टूू के छात्र कुंदन ने ऐसी शरारत की है। पार्ट टू की परीक्षा के ल‍िए भरे जा रहे फॉर्म मेंं उसने अपने प‍िता के नाम वाले कॉलम में मशहूर बॉलीवुड एक्‍टर इमरान हाशमी का नाम ल‍िख द‍िया। उसी तरह मां का नाम सनी ल‍ियोनी ल‍िखा। उसकी शरारत यहीं पर खत्‍म नहीं हुई। पता वाले कॉलम में उसने चतुर्भुज स्‍थान ल‍िख द‍िया। यह शहर का रेडलाइट एर‍िया है। आप यहां देखें फार्म का पूरा व‍िवरण।

वॉट्सऐप पर वायरल हो गया

जब यह फार्म सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ तो सबको इसकी जानकारी हुई। इसके बाद व‍िव‍ि प्रशासन ने जांच की, ज‍िसमें पता चला क‍ि धनराज भगत डिग्री कॉलेज, मीनापुर के नाम से भरे गए स्नातक पार्ट टू (सत्र 2017-20) के इस परीक्षा फॉर्म में छात्र ने पिता का नाम इमरान हाशमी और मां को सनी लियोनी बताया है। वहीं अपना पता चतुर्भुज स्थान, मुजफ्फरपुर दर्ज किया है। छात्र ने ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। यह फॉर्म इनद‍िनों वॉट्सऐप पर वायरल हो गया है।

विवि में दो स्तर पर जांच

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने मजाक करने के लिए इस प्रकार का काम किया है। फॉर्म भरने के बाद वह कॉलेज के पास जाएगा। वहां से सत्यापित हो जाने के बाद भी विवि में दो स्तर पर उसकी जांच की जाती है। ऐसे में फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वाॅट्सऐप पर यह फॉर्म वायरल हुआ है। ऐसे में यह फर्जी भी हो सकता है। उन्‍होंने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

छात्रों के ल‍िए चर्चा का व‍िषय 

बता दें कि स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए भरे गए फॉर्म में भी कई छात्रों ने दुकान के बिल और लाइसेंस की कॉपियां अपलोड कर दिए थे। इस प्रकार की गलती करने वाले विद्यार्थियों के फॉर्म निरस्त कर दिए गए थे। बात जो कुछ भी हो, लेक‍िन अभी इमरान हाशमी और सनी ल‍ियोनी के बेटे का मामला छात्रों के ल‍िए चर्चा का व‍िषय बना हुआ है। हालांक‍ि, दैन‍िक जागरण इसकी सत्‍यता की पुष्‍ट‍ि नहीं करता है। 

  यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरपुर के Income Tax देने वाले तीन हजार 'किसानों' ने पीएम किसान सम्‍मान निधि से ली दो करोड़ 67 लाख

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर के स्‍वघोष‍ित बेटे को बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सनी ल‍ियाेनी ने द‍िया इस खास अंदाज में जवाब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.