Move to Jagran APP

बिना वीजा व पासपोर्ट के पटना से नेपाल जा रहा सोमालिया का नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां

रक्सौल आब्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने सोमालिया के नागरिक को किया गिरफ्तार। सीमा शुल्क कार्यालय के समीप सड़क मार्ग से पटना से लौट कर जा रहा था नेपाल।

By Murari KumarEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 07:01 PM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 07:01 PM (IST)
बिना वीजा व पासपोर्ट के पटना से नेपाल जा रहा सोमालिया का नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां
बिना वीजा व पासपोर्ट के पटना से नेपाल जा रहा सोमालिया का नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। सीमावर्ती क्षेत्र में इन दिनों विदेशी नागरिकों की आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। गुरूवार को भारत- नेपाल सीमा के रक्‍सौल सीमा शुल्‍क कार्यालय के समीप से एक सोमालिया का नागरिक (Somalia citizen) गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। आब्रजन कार्यालय (Immigration office) के अधिकारियों ने इसे गिरफ्तार किया है। बता दें कि दो दिन पूर्व भी 17 दिसंबर को भी जीआरपी के जवानों ने जयनगर रेलवे स्टेशन से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक (South African citizens) को गिरफ्तार किया था। 

loksabha election banner

चार दिन पूर्व पश्चिम चंपारण के रास्ते गया था पटना 

बताया जा रहा है क‍ि भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल सीमा शुल्क कार्यालय के समीप से आब्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों ने दी। बताया कि गिरफ्तार खादर हुसैन सोमालिया के बारू बक्स मोगदिश साउथ के निवासी हसन दुबत का पुत्र है। जिसे सुरक्षा एजेंसियां अलग-अलग पूछताछ कर रही है।

 जिसमें बताया है कि चार दिन पूर्व सीमावर्ती पश्चिम चंपारण के ग्रामीण रास्ते से पटना गया था। सड़क मार्ग से पटना से लौट नेपाल जाने के क्रम में उसे आब्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास वीजा और पासपोर्ट नहीं है। उसके पास सोमालिया का ड्राइवरी लाइसेंस है। फिलहाल बगैर आवश्यक कागजात के भारत में प्रवेश करने की शिकायत दर्ज कर पुलिस आवश्यक जांच कर रही।

17 दिसंबर को बिना वीजा के गिरफ्तार किया गया था दक्षिण अफ्रीका का नागरिक 

मंगलवार को मधुबनी के जयनगर के स्टेशन पर जीआरपी ने दक्षिण अफ्रीका के एक नागरिक को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। जांच व पूछताछ में पता चला कि उसके पास भारत का वीजा नहीं था। इसके बाद महकमे में सनसनी मच गई। उससे आइबी, इंटेलीजेंस व एसएसबी के पदाधिकारियों ने पूछताछ की। उसका नाम थॉमस इव जैकब है। जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी नागरिक को बुधवार को समस्तीपुर भेज दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.