Move to Jagran APP

ग्रेजुएट बेटियों को 25 हजार प्रोत्साहन राशि के लिए 200 करोड़ का प्रावधान Muzaffarpur News

सत्र 2019-20 में उत्तीर्ण छात्राओं को इस राशि का मिलेगा लाभ। 65 करोड़ की राशि प्रथम किस्त के तौर पर स्वीकृत। हकदार बेटियों को प्रोत्साहन राशि देने के लिए कॉलेजों से ब्योरा तलब।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 11:24 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 11:24 AM (IST)
ग्रेजुएट बेटियों को 25 हजार प्रोत्साहन राशि के लिए 200 करोड़ का प्रावधान Muzaffarpur News
ग्रेजुएट बेटियों को 25 हजार प्रोत्साहन राशि के लिए 200 करोड़ का प्रावधान Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, [मुकेश कुमार 'अमन']। ग्रेजुएट बेटियों को सरकार से मिलने वाली 25 हजार की प्रोत्साहन राशि के लिए बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ये राशि आवंटित होगी। तत्काल बजट उपबंध के आलोक में प्रथम किस्त के तौर पर पैंसठ करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

loksabha election banner

   सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज (शिक्षा विभाग) ने इस सिलसिले में पत्र जारी किया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत 25 अप्रैल, 2018 के बाद स्नातक उत्तीर्ण होने वाली बेटियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलनी है।

हकदार बेटियों का मांगा ब्योरा

राज्य सरकार के पत्र के आलोक में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने सभी प्राचार्यों से हकदार बेटियों का ब्योरा मांगा है। महाविद्यालयों को बताना है कि उनके यहां सत्र 2019-20 में उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या कितनी है तथा उनके लिए प्रोत्साहन राशि के मद में कितनी राशि जरूरी होगी। छात्र कल्याण संकाय के अध्यक्ष मो. नसीम ने सरकार के उस पत्र को संलग्न करते हुए कॉलेजों को इस बारे में लिखा है।

  निधि के आवंटन के लिए शिक्षा विभाग ने 2016-17, 2017-18, 2018-19 में पासआउट हुईं तमाम छात्राओं की संख्या मांगी है। जिस कॉलेज में पांच सौ तक विद्यार्थी हैं उसके लिए 10 लाख, जहां एक हजार तक हैं वहां 15 लाख रुपये तथा एक हजार से अधिक संख्या वाले कॉलेजों को 20 लाख रुपये तक का आवंटन किया जाना है।

12 कॉलेजों की 1546 ग्रेजुएट बेटियों के लिए भेजा गया वजीफा

   बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 12 विभिन्न कॉलेजों से पासआउट होने वाली ऐसी 1546 छात्राओं के लिए सरकार ने एकमुश्त राशि आवंटित कर दी है। इस राशि से मुजफ्फरपुर जिले के पांच, मोतिहारी के दो, एमजेके कॉलेज बेतिया, सीतामढ़ी के एक तथा हाजीपुर के तीन कॉलेजों की छात्राओं को फायदा होगा। जबकि, अन्य कॉलेजों की छात्राओं को अभी टकटकी लगी हुई है।

इन कॉलेजों की छात्राओं के लिए राशि आवंटित

जेबीएसडी कॉलेज, बकुची में 13, ललित नारायण तिरहुत कॉलेज में 83, एमएस कॉलेज, मोतिहारी में 280, एमएसकेबी कॉलेज में 140, नीतीश्वर कॉलेज में 60, आरएसएस साइंस कॉलेज, सीतामढ़ी में 54, आरएन कॉलेज, हाजीपुर में 134, देवचंद कॉलेज, हाजीपुर में 121, जमुनीलाल कॉलेज, हाजीपुर में 120, एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी में 204, एमजेके, बेतिया में 281 तथा आरसी कॉलेज, सकरा में 56 छात्राओं के लिए राशि आवंटित हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.