Move to Jagran APP

Samastipur Panchayat Election 2021: दलसिंहसराय और उजियारपुर में नामांकन को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना

Bihar Panchayat Election 2021 इन दोनों प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य मुखिया सरपंच पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य और पंच के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जबकि 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 27 तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 09:30 AM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 09:30 AM (IST)
Samastipur Panchayat Election 2021: दलसिंहसराय और उजियारपुर में नामांकन को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना
जिला परिषद सदस्य के लिए दलसिंहसराय अनुमंडल में दाखिल किए जाएंगे पर्चे।

समस्तीपुर, जासं। तीसरे चरण में जिले के उजियारपुर और दलसिंहसराय प्रखंड में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। इन दोनों प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार यानि 15 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। जबकि 16 सितंबर से नामांकन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इन दोनों प्रखंडों में जिला परिषद सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जबकि 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। 27 तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उसी दिन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को मतदान होंगे। 10 एवं 11 अक्टूबर को मतों की गिनती कराई जाएगी।

loksabha election banner

उजियारपुर के सभी 28 पंचायतों में कराए जा रहे चुनाव

उजियारपुर प्रखंड में कुल 28 पंचायत हैं। यहां 28 मुखिया, 28 सरपंच, 38 पंचायत समिति सदस्य, 381 वार्ड सदस्य और इतने ही पंचों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसके अलावा चार जिला परिषद सदस्यों के लिए भी चुनाव होगा। उजियारपुर प्रखंड के जिन पंचायतों में चुनाव होंगे उसमें भगवानपुर कमला, करिहारा, सातनपुर, चांदचौर मध्य, चांदचौर पश्चिमी, चांदचौर पूर्वी, बेलामेघ, परोरिया, ब्रहंडा, नाजिरपुर, निकसपुर, रायपुर, लखनीपुर महेशपट्टी, बेलारी, मालती, भगवानपुर देसुआ, मुरियारो, हरपुर रेवाड़ी, अंगारघाट, विरनामा तुला, चैता उत्तरी, चैता दक्षिणी, लोहागीर, पतैली पूर्वी, पतैली पश्चिमी, गावपुर, रामचंद्रपुर अंधैल और महिसारी पंचायत शामिल हैं।

दलसिंहसराय में 14 पंचायतों में होंगे चुनाव

दलसिंहसराय के कु 14 पंचायतों में चुनाव कराए जा रहे हैं। इसमें 14 मुखिया, 14 सरपंच, 16 पंचायत समिति सदस्य,183 वार्ड सदस्य, इतने ही पंच पदों के चुनाव होंगे। इसके अलावा जिला परिषद के दो सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। इसमें सुल्तानपुर घटहो, चकबहाउद्दीन, मोख्तियापुर सलखन्नी, पांड़, हरिशंकरपुर, केवटा, नगरगामा, पगड़ा, बसढिया, बुलाकीपुर, कमरांव, मालपुर पुरवारी पट्टी, अजनौल और बम्बैया हरलाल पंचायत शामिल है।

दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच 16 तक

समस्तीपुर, पूसा और ताजपुर प्रखंडों में किए गए नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। इसके बाद 18 सितंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नामांकन पत्र वापस लेने के बाद उसी दिन उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण भी कर दिया जएगा। इसके बाद उम्मीदवार मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपना प्रचार-प्रसार करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 29 सितंबर को होना है। जबकि 1 एवं 2 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

मोरदीवा आइटीआई कॉलेज में होगी मतों की गणना

पंचायत चुनाव की मतगणना जिले में एक ही स्थान पर होगी। इसके लिए शहर से सटे समस्तीपुर-रोसड़ा पथ में स्थित महिला आइटीआई कॉलेज मोरदीवा को मतगणना स्थल बनाया गया है। जिला प्रशासन की ओर से वहां पर तैयारी की जा रही है। जिले के सभी प्रखंडों की मतणगना जिला मुख्यालय में ही होगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.