Move to Jagran APP

दरभंगा के पंचायतों में ग्रामवार टीकाकरण के लिए बनाया गया रोस्टर, जान‍िए क‍िसेे कहां लगेगा टीका...

Bihar News जिले के कई प्रखंडों में आज से शुरू हुआ टीकाकरण डीएम के आदेश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया रोस्टर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन का पालन जरूरी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Mon, 31 May 2021 05:12 PM (IST)Updated: Mon, 31 May 2021 05:12 PM (IST)
दरभंगा के पंचायतों में ग्रामवार टीकाकरण के लिए बनाया गया रोस्टर, जान‍िए क‍िसेे कहां लगेगा टीका...
कोरोना संक्रमण से बचाव को टीकाकरण जरूरी है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

दरभंगा, जासं। जिले के सभी प्रखंडों में पंचायतवार रोस्टर बनाकर टीकाकरण कार्य शुरु किया जा रहा है। इसके तहत मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत बेलोर पंचायत के बेलोर एवं मुसहरी टोल का टीकाकरण प्राथमिक स्कूल, बेलोर, अमय एवं दुलयारी गांव का टीकाकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनीगाछी में किया गया। वहीं, 31 मई को माउबेहट पंचायत के तरियाती एवं पासवान टोल का मध्य विद्यालय, तरियाती तथा नवटोलिया, कमली टोल एवं मुस्लिम टोल का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण होगा। पहली जून को वाजितपुर पंचायत का वाजितपुर, मझारूआ एवं सोनार टोल का पंचायत भवन, मैनारहिका, मैखाना एवं पारुल का मध्य विद्यालय, मैनारहिका में टीकाकरण होगा।

loksabha election banner

2 मई को जातुका पकटोल पंचायत का मदरसा जातुका, जातुका पंचायत का विधिपुर, बरही टोल एवं राम टोल का मध्य विद्यालय विधिपुर में टीकाकरण किया जाएगा। 3 मई को भंडारिसम पंचायत का गंज, भंडारिसम का प्लस टू हाई स्कूल, गंज तथा जलघर एवं मकरंद का मध्य विद्यालय जलघर एवं 4 मई को जातुका पकटोल पंचायत का चुरिया, पनपीवी एवं पकटोल का प्राइमरी स्कूल पनपीवी तथा जगदीशपुर पंचायत का जगदीशपुरर एवं फतेहपुर गांव का एचएससी जगदीशपुर में टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा। इसी तरह, गौड़ाबौराम प्रखंड में 30 मई को मध्य विद्यालय बिशनपुर, मध्य विद्यालय रौता, प्राथमिक विद्यालय फोरसाही में लोगों को टीका लगाया गया। 31 मई को मध्य निसिहारा, मध्य विद्यालय नदैय, पंचायत भवन आसी में टीका लगाया जाएगा। पहली जून को मध्य विद्यालय जिरात, मध्य विद्यालय कुमई, एचएससी नाड़ी, 2 जून को मध्य विद्यालय भदौन, मध्य विद्यालय भुसकौल, मध्य विद्यालय परसरमा, 3 जून को मध्य विद्यालय करकौली, मध्य विद्यालय मिश्रौलिया, मध्य विद्यालय कुनौनी, 4 जून को मध्य विद्यालय कोठराम, मध्य विद्यालय सरौनी, मध्य विद्यालय अखतवारा में टीका लगाया जाएगा। 5 जून को मध्य विद्यालय बडग़ांव, मध्य विद्यालय कन्हई एवं मध्य विद्यालय बाथ गांव में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। हनुमाननगर प्रखंड में आज गोढिय़ारी पंचायत के भरौल गांव, बघला, प्राथमिक विद्यालय भरौल, 31 मई को रामपुरडीह पंचायत के रामपुर गांव, फुलवरिया, प्राथमिक विद्यालय रामपुरडीह, प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया, काली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय काली, पहली जून को पंचोभ पंचायत के पंचोभ, महेशपट्टी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंचोभ, प्राथमिक विद्यालय महेशपट्टी, 2 जून को गोदाईपट्टी पंचायत के परौल, गोपालपुर, प्राथमिक विद्यालय परौल, प्राथमिक विद्यालय माधोपुर, गोपालपुर, 3 जून को थलवाड़ा पंचायत के रामपट्टी गांव, शोभेपट्टी, प्राथमिक विद्यालय रामपट्टी, प्राथमिक विद्यालय शोभेपट्टी, 4 जून को सिनुआरा पंचायत के सिनुआरा, मनहारा, उत्क्रमित विद्यालय बिहारी मुकुंद, प्राथमिक विद्यालय मनहारा गांव में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है।

इधर, घनश्यामपुर प्रखंड में आज जयदेवपट्टी पंचायत के जयदेवपट्टी, पडऱी, मिडिल स्कूल, 31 मई को पुनहाद पंचायत के पुनहाद, गलमा, मिडिल स्कूल, पहली जून को जयदेवपट्टी पंचायत के जयदेवपट्टी गांव, तुमुल, मिडिल स्कूल, 2 जून को कुर्थो पंचायत के कुर्थो पूर्वी, कुर्थो पश्चिमी, मिडिल स्कूल, 3 जून को गानोंन पंचायत के देथुआ, गानोंन, मिडिल स्कूल, 4 जून को पुनहाद पंचायत के पुनहाद, नवटोल, पंचायत भवन में टीकाकरण कैंप लगेगा। वहीं, 5 जून को बुधदेव इनायतपुर पंचायत के कुमरौल, बुधदेव एवं कुमरौली मदरसा में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उनके प्रखंड की सभी पंचायतों में ग्रामवार टीकाकरण कैंप लगवाने का निर्देश दिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.