Move to Jagran APP

पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, पाकिस्तान का जलाया झंडा

आक्रोशितों के द्वारा बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ को जाम कर देने के कारण आवागमन ठप हो गया, आतंकवादी संगठनों का जड़ से सफाया करने की मांग।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 12:13 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 12:13 PM (IST)
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, पाकिस्तान का जलाया झंडा
पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, पाकिस्तान का जलाया झंडा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में लोगों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। हमले के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में हमले के विरोध में सड़क पर उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दुकानें बंद कर घटना के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

पश्चिम चंपारण के बगहा में लोग सड़क पर उतर गए और बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया। आगजनी कर विरोध जताया। मुजफ्फरपुर शहर के मोतीझील सहित कई अन्य इलाकों की दुकानें बंद रही। वहीं, विभिन्न संगठनों के लोगों ने सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का झंडा जलाया। हमले के विरोध में काफी संख्या में युवाओं का हुजुम मोतीझील होते हुए गुजरा और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की आवाज बुलंद की।

loksabha election banner


जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग कर रहा देश 
सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग पूरा देश कर रहा। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह पश्चिम चंपारण के बगहा में आक्रोशित लोग सड़क पर उतरकर आगजनी की। लोग सुबह करीब नौ बजे से सड़क पर उतर गए थे। आक्रोशितों ने बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ को जाम कर दिया। इस कारण मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।

सड़क पर उतरे स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क पर आगजनी की और पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन किया। बिना किसी नेतृत्व के सड़क पर उतरे लोगों ने दो घंटे मार्ग को जाम रखा। इस दौरान बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

   लोगों ने कहा कि देश के वीर सपूतों की शहादत का बदला चुकता  करने के बाद ही आक्रोश थमेगा। जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। आक्रोशितों ने आतंकवादी संगठनों का पूरी तरह सफाया करने की मांग की। दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बगहा में घटना के विरोध में दुकानें बंद कराई। 

हमले के विरोध में शहर की अधिकांश दुकानें बंद 

सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के विरोध और शहीद जवानों के सम्मान में शहर की अधिकांश दुकानें शनिवार को बंद रही। दुकानदारों ने अपनी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर जहां शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि दी वहीं पाक हमलावरों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया। हालांकि सुबह से ही शहर के नवयुवकों की टोली बाजार में भ्रमण कर बंद को सफल बनाने में जुटी रही। बंद को सफल बनाने में राजनीतिक दलों का दायरा टूट गया था।
मधुबनी में पाकिस्तानी झंडे को जलाकर किया प्रदर्शन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मधुबनी के राजनगर में आक्रोशितों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई के द्वारा स्थानीय वीएसजे कॉलेज परिसर से परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने नगर मंत्री राजीव पासवान एवं छात्र संघ अध्यक्षा सीमा कुमारी के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला।

   आक्रोश मार्च नगर कई भागों से गुजरकर भट्टी चौक पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ ने पाकिस्तान सरकार का झंडा जलाया व नारेबाजी भी। आक्रोश मार्च में राकेश साहू, रोहित झा, आलोक सिंह, सोनू कुमार, भावना कुमारी, शिवम नायक, आशीष कुमार, भारती कुमारी, अजीत कुमार एवं उज्जवल राज सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.