Move to Jagran APP

मुजफ्फरपुर में उद्यमियों की मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे राजद विधायक

Muzaffarpur News 18 दिन बाद स्थगित किया गया संघ का धरना। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से मिलकर कराया जाएगा स्थिति से अवगत। कानूनी प्रक्रिया के कारण अनावश्यक आर्थिक बोझ में दबें हैं उद्यमी। बिहार का सकल घरेलू उत्पादन हो रहा प्रभावित।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 09:10 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 09:10 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में उद्यमियों की मांग को सरकार के समक्ष रखेंगे राजद विधायक
सकारात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज करेगा संघ।फोटो- जागरण

मुजफ्फरपुर, {अमरेंद्र त‍िवारी}। उत्तर बिहार उद्यमी संघ का धरना 18 दिन बाद स्थगित किया गया। धरनास्थल पर पहुंचे राजद विधायक डा.अनिल सहनी ने उद्यमियों को भरोसा दिया कि वह उनकी मांग पर उचित पहल कराएंगे। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिलकर सारी स्थिति से अवगत कराया जाएगा। विधायक की पहल पर तत्काल धरना को समाप्त नहीं स्थगित किया गया।

loksabha election banner

नोटिस अभियान पर रोक लगाए बियाडा

उद्यमी संघ के अध्यक्ष नीलकमल, महासचिव विक्रम कुमार विक्की ने कहा कि सूबे में सरकार बदली है। अगर उनकी मांग पर आने वाले दिनों में सकारात्मक पहल नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बियाडा तत्काल नोटिस अभियान पर रोक लगाए। कानूनी प्रक्रिया में उलझ अनावश्यक आर्थिक बोझ में दब गए हैं। इससे बिहार का सकल घरेलू उत्पादन प्रभावित हो रहा है। उत्तर बिहार उद्यमी संघ का पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ वार्तालाप कर समस्त समस्याओं के निष्पादन कराने की पहल करेगा।

मौके पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता डा इकबाल मोहम्मद समी, मोहम्मद खुर्शीद आलम के साथ-साथ कोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, सचिव पुष्कर शर्मा, अवनीश किशोर, तारा शंकर प्रसाद, संगठन मंत्री शशांक श्रीवास्तव, संजीव चौधरी, लाल बाबू शर्मा, सुरेश खेतान, पवन कुमार, मनोज राजा, त्रिवेणी चौधरी, राजू राय, मनोज चौधरी, राजू मेहता, अशोक सिन्हा, सतीश कुमार स्वामी आदि मौजूद रहे।

किसान चौपाल में दी गई उन्नत खेती की जानकारी

सकरा।  प्रखंड भर्तीपुर पंचायत के सामुदायिक भवन के प्रांगण में शनिवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता लालबाबू कुमार ने की। कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न तरह के उन्नत कृषि कार्य के संदर्भ में जानकारी दी गई । इस अवसर पर पंचायत के मुखिया इंद्र भूषण सिंह अशोक ने कहा कि 1400 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया तथा उन्नत कृषि कृषि के संदर्भ में जानकारी हासिल की। मौके पर संजय कुमार ,पूर्व मुखिया शशि भूषण पासवान, कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं अन्य लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.