Move to Jagran APP

धमाल मचाकर लौटी तरंग की टीम का सम्मान, सबने किया सलाम

सास्कृतिक महोत्सव 'तरंग' प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाली टीम को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Nov 2018 09:00 AM (IST)Updated: Tue, 06 Nov 2018 09:00 AM (IST)
धमाल मचाकर लौटी तरंग की टीम का सम्मान, सबने किया सलाम
धमाल मचाकर लौटी तरंग की टीम का सम्मान, सबने किया सलाम

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। बिहार राज्य अंतर विश्वविद्यालय सास्कृतिक महोत्सव 'तरंग' प्रतियोगिता में जीत हासिल कर लौटी कल्चरल टीम को विश्वविद्यालय प्रशासन ने सामूहिक रूप से स्वागत और उनका सम्मान किया। डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने सोमवार सुबह अपने आवास पर सभी प्रतियोगियों को आमंत्रित कर सम्मानित किया। माला पहनाकर मिठाई खिलाई और जीत के लिए बधाई दी। कहा कि हमारी टीम ने साबित कर दिया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर अब परचम लहराएगी। मेजबान लनामिविवि, दरभंगा में तरंग प्रतियोगिता आयोजित थी। इसमें बिहार विश्वविद्यालय समूह नृत्य, तबला व इलोक्यूशन में प्रथम तथा समूह गीत में दूसरा स्थान प्राप्त कर ओवरऑल तीसरे नंबर पर रहा। सम्मान सम्मारोह में रजिस्ट्रार अजय कुमार राय, डीएसडब्ल्यू डॉ. सदानंद सिंह के अलावा एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय, एमडीडीएम की प्राचार्या डॉ. ममता रानी, एमएसकेबी के प्राचार्य डॉ. नलीन विलोचन, आरएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आले मुस्तफा, डॉ. बिजेंद्र नारायण सिंह, प्रभात कुमार, विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष बसंत कुमार सिद्धू आदि मौजूद थे। सबने प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी और कहा कि हम सबका सिर गर्व से ऊंचा हो गया है।

loksabha election banner

कोच डॉ. इंदुधर झा, सहयोगी अजय कुमार, टीम लीडर प्रियम फासिस। समूह नृत्य, समूह गीत, एकल गीत के लिए शिक्षा कुमारी, स्नेहा कुमारी, निशा कुमारी (यूनिवर्सिटी), नेहा कुमारी, दिव्या रानी, सुरभि रानी, तुलसी कुमारी, शिल्पी कुमारी, जशु सिन्हा, मिताली कुमारी, शालिनी कुमारी, डिबेट के लिए हर्षिता कुमारी (एमडीडीएम), तबला के लिए रूपक कुमार(आरएन कॉलेज, हाजीपुर), नाटक के लिए अनुप्रिया व मो. शाहिद (आरडीएस), अनामिका, अभिनव, किसलय रंजन (एलएस कॉलेज), सत्यम कुमार सिंह, विजय कुमार, राजू सहनी, रिया राज (एमएसकेबी), स्वाति, गुरुशरण, नागमणि कुमार (एलएनटी), ज्योति आनंद (एसएनएस), ज्योति कुमारी (एलएन भगवानपुर), काजल कुमारी, रोशन कुमार (आरएस कॉलेज) तथा लोकगीत के लिए प्रीति ठाकुर (एमडीडीएम), संगीत निर्देशक शिवशकर मिश्रा, तबला पर मुकुंद कुमार, ढोलक पर दिनेश कुमार मिश्रा, पारकरसन पर अनिल कुमार शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.