Move to Jagran APP

Weather News Update: लंबे अरसे बाद आसमान में दिखा इंद्रधनुष, लोगों ने मोबाइल में कैद की तस्वीरें

Weather News Update डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विवि पूसा के मौसम वैज्ञानिक ने कहा इंद्रधनुष दिखने का वैज्ञानिक आधार शोध की जरूरत।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 10:23 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 10:23 PM (IST)
Weather News Update: लंबे अरसे बाद आसमान में दिखा इंद्रधनुष, लोगों ने मोबाइल में कैद की तस्वीरें
Weather News Update: लंबे अरसे बाद आसमान में दिखा इंद्रधनुष, लोगों ने मोबाइल में कैद की तस्वीरें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Weather News Update: बारिश और धूप के बीच ही बुधवार को आसमान में बेहतरीन नजारा दिखा। लंबे समय बाद शाम को आसमान में इंद्रधनुष दिखा। इस अदभुत पल को लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए। बुजुर्गों के अनुसार लंबे समय बाद इंद्रधनुष दिखा है। 80 वर्षीय देवेंद्र सिंह ने बताया कि कई दशक पूर्व इसे पनसोखा कहते थे। मतलब, इंद्रधनुष दिखने के बाद बारिश पर विराम लग जाता था। किसान इसे अपशकुन मानते थे। हालांकि, अब जलवायु परिवर्तन के चलते कुछ भी संभव है।

loksabha election banner

    उधर, सरैया स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की कार्यक्रम समन्वयक अनुपमा कुमारी ने बताया कि यह अद्भुत पल है। वहीं, डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि इसका वैज्ञानिक आधार है। इसपर शोध की जरूरत है। तत्काल कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक बारिश नहीं होगी। कुछ इलाकों में तेज हवा व गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में इजाफा होगा। तेज धूप निकलेगी। तापमान 35 से 36 डिग्री पर पहुंच सकता है। वहीं पूर्वा हवा भी चलेगी।  

बारिश का दौर जारी, अभी राहत के आसार नहीं

जिले में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। मंगलवार की रात और बुधवार की दोपहर व शाम में बारिश होती रही। हालांकि, बारिश रुकने के बाद  चिलचिलाती धूप निकलने से लोग परेशान रहे। वहीं गर्मी व उमस लोगों को परेशानी बढ़ाती रही। पिछले 24 घंटे में जिले में 2.25 मिमी बारिश हुई। इस माह अबतक जिले में 29.17 मिमी वर्षा हो चुकी है। उधर, मौसम विभाग ने गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.