Move to Jagran APP

रेलवे ने की नई व्यवस्था: चलती ट्रेन में की कोई गलत हरकत, तो अब खैर नहीं, जानिए

चलती ट्रेन में अब छेड़खानी या कोई गलत हरकत की तो खैर नहीं, ट्रेन अब सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे जिससे यात्रियों को हो रही परेशानियों पर लगाम लग सकेगा। रेलवे का ये बड़ा कदम है।

By Kajal KumariEdited By: Published: Sat, 09 Feb 2019 01:13 PM (IST)Updated: Sat, 09 Feb 2019 01:13 PM (IST)
रेलवे ने की नई व्यवस्था: चलती ट्रेन में की कोई गलत हरकत, तो अब खैर नहीं, जानिए
रेलवे ने की नई व्यवस्था: चलती ट्रेन में की कोई गलत हरकत, तो अब खैर नहीं, जानिए

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार से खुलने वाली कुछ प्रीमियम ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त होगी। इसे हाईटेक करने की तैयारी है। रेलवे रनिंग ट्रेन को सीसी कैमरे की निगरानी में रखने की प्लानिंग कर रहा। इसके लिए सभी बोगियों में कैमरे लगाए जाएंगे।

loksabha election banner

नए साल की शुरुआत में ही इसके काम करने की उम्मीद है, इसलिए कि तैयारी लगभग पूरी है। रेलवे का कहना है कि कैमरे से आपराधिक गतिविधियों पर तो नजर रहेगी ही, रनिंग स्टाफ की एक्टिविटी भी दायरे में रहेगी। उनकी निगरानी हो सकेगी।

टीटीई-यात्री विवाद, पैंट्रीकार कर्मी से नोकझोंक या रनिंग सफाईकर्मियों की लापरवाही की शिकायत आती रहती है, इस पर नियंत्रण रखने में सहूलियत होगी। यात्रियों के मन में भी सुरक्षा का भाव रहेगा। स्टेशनों पर उद्घोषणा के समय ट्रेेनों में सीसी कैमरा होने की जानकारी भी दी जाएगी।

ये है योजना, ऐसे होगा काम 

दरभंगा से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी और वैशाली एक्सप्रेस को पहले स्टेप में कैमरे से लैस किया जाएगा। इसके रिस्पांस को देखकर अन्य प्रमुख ट्रेनों में लगाया जाएगा। सेटअप के अनुसार, गार्ड कंपार्टमेंट में एलसीडी स्क्रीन लगाया जाएगा, जहां से पूरी बोगियों पर नजर रखी जा सकेगी। कैमरे के फुटेज को एक पोर्टेबल डिवाइस के माध्यम से रिकॉर्ड और सुरक्षित किया जाएगा।

प्रारंभिक तौर पर यह एक महीने के लिए होगा। जरूरत पडऩे पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। कैमरों को सभी दरवाजों और शौचालय एरिया को कवर करते हुए लगाया जाएगा। वैसे यात्रियों की निजता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। 

महिला कोच पर विशेष नजर

रेलवे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंतित है। महिला कोच को ज्यादा सुरक्षित बनाने की योजना पर काम हो रहा। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे इसे फास्ट ट्रैक मोड में रखकर काम कर रहा। गार्ड बोगी में मिनी कंट्रोल एरिया होगा, जहां से स्कॉर्ट पार्टी और नजदीकी रेलवे स्टेशन जुड़े रहेंगे। यह सब एरियल कनेक्शन से जुड़ा होगा। 

शान-ए-पंजाब पहली सीसी कैमरा युक्त ट्रेन 

नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस ट्रेन भारत की पहली सीसी कैमरा युक्त ट्रेन है। इसकी महिला  सहित सभी 21 बोगियों में लगभग 122 कैमरे लगाए गए हैं। रेलवे की मानें तो इसपर 36 लाख रुपये खर्च किए गए। 

कहा-रेल थानाध्यक्ष ने

बोगियों में कैमरा लगने से ट्रेन में अपराध कर फरार होने वाले बदमाशों की पहचान आसान हो जाएगी। कोई घटना को अंजाम देकर फरार भी हो गया तो उसकी तस्वीर कंट्रोल के पास उपलब्ध होगी। 

अच्छेलाल सिंह यादव, रेल थानाध्यक्ष 

कहा-डीआरएम ने 

सुरक्षा के ख्याल से रेलवे का ऐतिहासिक कदम है। रेलवे बोर्ड से ट्रेनों में कैमरा लगाने को निर्देश मिला है। जल्द की नई व्यवस्था चालू होगी। इससे यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी।  

-आरके जैन, डीआरएम, समस्तीपुर मंडल 

इन ट्रेनों में कैमरा लगाने की तैयारी

-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

-स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 

-वैशाली एक्सप्रेस

सुरक्षा 

-महिला बोगी समेत सभी बोगियों पर रखी जा सकेगी नजर

-मिनी कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, दरवाजों पर रहेगी विशेष चौकसी 

-रनिंग स्टाफ की एक्टिविटी पर भी नजर रखने की कवायद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.