Move to Jagran APP

78 स्टेशनों पर खुलेगा जन साधारण टिकट बु¨कग काउंटर

78 स्टेशनों पर जन साधारण टिकट बु¨कग काउंटर खोला जाएगा। रेल प्रशासन ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Apr 2018 02:22 PM (IST)Updated: Sat, 21 Apr 2018 02:22 PM (IST)
78 स्टेशनों पर खुलेगा जन साधारण टिकट बु¨कग काउंटर
78 स्टेशनों पर खुलेगा जन साधारण टिकट बु¨कग काउंटर

मुजफ्फरपुर। 78 स्टेशनों पर जन साधारण टिकट बु¨कग काउंटर खोला जाएगा। रेल प्रशासन ने इसकी तैयारियां आरंभ कर दी है। प्रत्येक स्टेशनों के लिए एक रुपये प्रति यात्री कमीशन बेसिस पर जेटीबीएस की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की जा रही है। तीन सालों तक काम करेगा जेटीबीएस समस्तीपुर मंडल अपने अधीन 78 स्टेशनों पर एक-एक जनसाधारण टिकट बु¨कग सेवक काउंटर खोले जाएगे। इसके लिए जेटीबीएस एजेंट बहाल होंगे। जो अगले तीन वर्षों तक कार्य करेंगे।

loksabha election banner

यहां-यहां खुलेंगे जेटीबीएस काउंटर समस्तीपुर, लहेरियासराय, थलवारा, रामभद्रपुर, हायाघाट, किशनपुर, मुक्तापुर, भगवानपुर देसुआ, अंगारघाट, नरहन, रुसेड़ाघाट, नयानगर, हसनपुर रोड, गढ़पुरा, सलौना, इमली, ओलापुर, बदलाघाट, धमाराघाट, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, सहरसा, दोरम मधेपुरा, बुधमा, जानकीनगर, मुरलीगंज, बनमंखी, पूर्णिया कोर्ट, कांटी, मोतीपुर, महवाल, मेहसी, चकिया, पिपरा, जीवधारा, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, सेमरा, सगौली, मझोलिया, कुंबला, चनपटिया, साथी, नरकटियागंज, खरपोखरा, भैरोगंज, बगहा, बाल्मिकीनगर रोड, रामगढ़वा, रक्सौल, छौड़दाना, आदापुर, गढ़हरा, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रीगा, ढ़ेंग, बाजपट्टी, जोगरिया, कमतौल, दरभंगा, सकरी, बिरौल, पंडौल, मधुबनी, राजनगर, खजौली, जयनगर, जुब्बासहनी पार्क, रुन्नीसैदपुर, सरसी, कृत्यानंद स्टेशन पर जेटीबीएस काउंटर खोले जाएंगे। रेल मंडल के 78 स्टेशनों पर जेटीबीएस एजेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। जेटीबीएस द्वारा रेलवे में नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं किया जाएगा। यह नियुक्ति शुद्ध ठेकेदारी है, और इसमें किसी प्रकार की सुविधा जैसे रेलवे की नौकरी में रखना, नियमन करना, बोनस, रेलवे पास आदि नहीं दिया जाएगा। जन साधारण टिकट बु¨कग सेवक की नियुक्ति प्रारंभ में तीन वर्षों के लिए की जाएगी तथा कार्य संतोषजनक रहने पर अगले तीन वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया जाएगा।

बिरेन्द्र कुमार,

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,

पूर्व मध्य रेल, समस्तीपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.