Move to Jagran APP

Protest against CAA and NRC : भारत बंद के दौरान परिवहन व्यवस्था पर बुरा प्रभाव, सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

Protest against CAA and NRC बहुजन क्रांति मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान किया है। उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में समर्थक सड़क पर उतर आए हैं।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 12:23 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 12:23 PM (IST)
Protest against CAA and NRC : भारत बंद के दौरान परिवहन व्यवस्था पर बुरा प्रभाव, सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी
Protest against CAA and NRC : भारत बंद के दौरान परिवहन व्यवस्था पर बुरा प्रभाव, सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बहुजन क्रांति मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में भारत बंद कराने समर्थक सड़क पर उतर आए हैं। उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व मधुबनी सहित अन्य जिलों में बंद का प्रभाव दिख रहा है।

loksabha election banner

मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार चौक पर प्रदर्शनकारियों ने यातायात बाधित कर दिया है। जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

सीतामढ़ी में भी बंद समर्थक जगह-जगह धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका मिलाजुला असर दिख रहा है। हालांकि,शहरी इलाकों की कई दुकानें बंद हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा जा रही है। शहर के स्टेशन रोड, मेहसौल चौक, आजाद चौक, कारगिल चौक, राजोपट्टी आदि इलाके में बांस-बल्ला लगाकर आवागमन बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है। सीपीआइ के जिला सचिव जयप्रकाश राय, केदार शर्मा, जाप जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक, अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा, संजीर आलम मंसूरी, भीमसेना के कार्यकर्ता मेहसौल चौक पर धरना पर बैठे हैं।

सड़क आवागमन शहरी क्षेत्र में प्रभावित है मगर राष्ट्रीय उच्च पथ एवं रेल सेवा सामान्य है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में आहूत बंद के मद्देनजर प्रशासन भी काफी सतर्क है। चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी-सीएए का विरोध करने वाले अन्य संगठनों जैसे वामदल, जाप, भीम सेना, अल्पसंख्यक एकता मंच का भी सहयोग मिल रहा है।

समस्तीपुर में भी बंद का असर दिखने लगा है। यहां ओवरब्रिज पर जाम समर्थक नारेवाजी कर रहे हैं। मोतिहारी, बेतिया व अन्या जिलों से भी बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं के सड़क पर उतरने की सूचना मिल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.