Move to Jagran APP

स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रखंड नहीं जिला मुख्यालय जाने की लाचारी

मैं औराई प्रखंड का सहिला बल्ली पंचायत बोल रही हूं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Sep 2018 10:00 AM (IST)Updated: Sat, 08 Sep 2018 10:00 AM (IST)
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रखंड नहीं जिला मुख्यालय जाने की लाचारी
स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रखंड नहीं जिला मुख्यालय जाने की लाचारी

मुजफ्फरपुर। मैं औराई प्रखंड का सहिला बल्ली पंचायत बोल रही हूं। मेरी गोद में आदमपुर उर्फ भवानीपुर, कल्याणपुर, सहिलाबल्ली, सहिला एराजी, सहिला बैद्यनाथ, नरहर, ईटवा, असमानपुर हैं। पिछड़ा, अतिपिछड़ा वं महादलित आबादी बहुल होने के बावजूद मुलभुत सुविधाओं से वंचित हूं। पूरी आबादी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीण चिकित्सक या निजी चिकित्सिकों के भरोसे है। पंचायत में कोई स्वास्थ्य उपकेंद्र भी नहीं है। आपात स्थिति में जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। कारण कि प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए सीतामढ़ी जिले होकर 50 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। मुख्यमंत्री सड़क योजना निर्मित पथ जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। विद्यालय तो है लेकिन भवन एवं शिक्षकों की कमी से दम तोड़ रहे हैं। सैकड़ों वृद्ध पेंशन के लिए अधिकारियों तक दौड़ लगाने को विवश हैं। चौपाल में केदुली देवी ने कहा कि पहले पंचायत में ही नकद मिल जाइत रहलई ह। अब आधार आ बैंक फेरी में बंद हई। जागरूकता के अभाव में शौचालय का निर्माण अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाया। वार्ड 2 एवं वार्ड 12 महादलित बस्ती में आज पगडंडी ही है। मरीजों को खाट पर या काधे पर लादकर मुख्य सड़क तक लाना होता है। कृषि प्रधान पंचायत में सरकारी नलकूप वषरें से खराब पड़ा है जिससे किसान वर्षा पर हीं निर्भर हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना कर्मचारियों की मिलीभगत से बिचौलियों की भेंट चढ़ गई है। पूर्ण विद्युतीकरण की अफरातफरी में बांस बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति कर दी जिससे हादसे की आशका बनी रहती है। वहीं, पुराने जर्जर तार को नहीं बदला गया।

loksabha election banner

बैठक में थे शामिल

जयमंगल राय, नवल ठाकुर, मंजु देवी, पलटन राय, रामविनय राय, राम नरेश ठाकुर , जयमंगल राय, नागेन्द्र राय, रामू राय, गीता देवी, रामकृत कुमार, रामश्रेष्ठ पासवान, वरुण कुमार, नीरज कुमार, मिथिलेश यादव, नंदू राय, कंतलाल सहनी, रामचंद्र बैठा, सुधीर सिंह, जंग बहादुर सिंह, रवीण कुमार, आशा देवी, विजय सहनी, राम जपू सहनी आदि।

पंचायत एक नजर

कुल वार्ड 13,

आबादी -12000,

मतदाता-7000

मध्य विद्यालय- 9

आगनबाड़ी केंद्र- 11

दो वषरें में 2400 सौ फीट पीसीसी एवं 1500 फीट सोलिंग एवं मिट्टी पथ का कार्य कराया। स्वच्छ पेयजल हेतु नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का कार्य राशि के अभाव में लंबित है। पंचायत को आदर्श बनाने के लिए सभी सड़कों का पक्कीकरण, नाला निर्माण, स्ट्रीट लाइट का कार्य किया जाना है। सभी बुजुगरें व जरूरतमंदों को पेंशन व राशन कार्ड दिलवाना है।

रामश्रेष्ठ सहनी, मुखिया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.