Move to Jagran APP

जारंग पूर्वी पंचायत मेंजनसमस्याओं के समाधान में प्रशासनिक उपेक्षा का दंश

गायघाट प्रखंड मुख्यालय की जारंग पूर्वी पंचायत के लोग मूलभूत सुविधाओं का भी दंश झेल रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 02:16 AM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 02:16 AM (IST)
जारंग पूर्वी पंचायत मेंजनसमस्याओं के समाधान में प्रशासनिक उपेक्षा का दंश
जारंग पूर्वी पंचायत मेंजनसमस्याओं के समाधान में प्रशासनिक उपेक्षा का दंश

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मैं गायघाट प्रखंड मुख्यालय की पंचायत जारंग पूर्वी हूं। मेरीे गोद में प्रखंड- अंचल कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना एवं विभिन्न विभाग के प्रखंड स्तरीय कार्यालय है। गौरवशाली इतिहास के बावजूद जनसमस्याओं के समाधान में प्रशासनिक उपेक्षा का दर्द अपने दिल में आत्मसात कर रखी हूं। दैनिक जागरण के कार्यक्रम चौपाल में उच्च विद्यालय की अनुपलब्धता सामने आई। प्रखंड मुख्यालय पर सात बर्ष पूर्व निर्मित जलमीनार महज शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। चापाकल की कमी दूरदराज से प्रखंड मुख्यालय आने वाले लोगों की परेशानी का सबब है। पंचायत ओडीएफ हुई आठ माह हो गए, परंतु प्रखंड मुख्यालय पर एक सामुदायिक शौचालय का अभाव दिख रहा है जो 23 पंचायत से आने वाले आमलोगों की क्षुब्धता का कारण है।

loksabha election banner

ममलटोली ढाला तक बिजली नही पहुंच सकी है। अन्य जगह पर भी जर्जर हो चुके बिजली तार को बदला नहीं जा सका है। बार- बार पंचायत प्रतिनिधि ने विभागीय पदाधिकारी को इस बात की शिकायत की परन्तु विभागीय शिथिलता के कारण समस्या यथावत है। सिंचाई का प्रमुख साधन राजकीय नलकूप है। दो मे से एक खराब है परन्तु इसे चालू करने का पहल नहीं हो पा रही है। जारंगडीह जारंग मलटोली गायघाट फकीराडीह थलवारा गाव को मिलाकर पंचायत का सृजन किया गया। मार्च में ही पंचायत ओडीएफ घोषित की गई परन्तु अभी तक सौ से अधिक लाभार्थी को शौचालय निर्माण की राशि नहीं मिली है। पंचायत के सैकड़ो पेंशनधारियों के खाते में पैसा नहीं गया। इस बाबत बताया गया कि जिला मुख्यालय से गड़बड़ी के मद्देनजर राशि खाते में नहीं जा पा रही है। पंचायत की कुल आधा दर्जन जविप्र दुकान में से तीन दुकान निलंबित है जिसके फलस्वरूप अधिकतर उपभोक्ता ज्यादा दूरी तय कर राशन-केरोसिन लाने को विवश हैं। कुल 13 वार्ड में से सात वार्ड में पेयजल आपूर्ति की गई है, आधा दर्जन वार्ड अभी तक वंचित है। सात निश्चय योजना से चार तथा तीन जलापूर्ति पीएचईडी द्वारा संचालित की जा रही है।

पंचायत एक नजर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 1 उपस्वास्थ्य केंद्र 1

मध्य विद्यालय 5

प्राथमिक विद्यालय 5

जविप्र दुकान 3

आबादी 11 हज़ार

मतदाता 6600

मंदिर 5

मस्जिद 1

बैंक 3

चौपाल में मौजूद लोग

सरपंच राकेश कुमार सिंह, मुकेश झा, विनोद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, मुकुल भगत, पप्पू कुमार, मनोज चौधरी, आनंद किशोर, प्रभात कुमार झा। सरकारी योजना का लाभ आमलोगों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है। पूर्व में इंदिरा आवास योजना के तहत 300 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 76 लाभार्थियों को आवास राशि दी गई। पेयजल आपूर्ति मे फिलहाल जलापूर्ति योजना के अलावा पूर्व मे 350 चापाकल वितरण, आठ हजार फीट पीसीसी सड़क, तीन हजार फीट मिट्टी सोलिंग समेत विभिन्न विकास कार्य किया गया।

अजय कुमार सिंह

मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.