Move to Jagran APP

मुख्यालय पंचायत होने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से ग्रामीण वंचित

पंचायत में सड़क, पुल-पुलिया काफी जर्जर हैं जिससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 17 Oct 2018 09:35 AM (IST)Updated: Wed, 17 Oct 2018 09:35 AM (IST)
मुख्यालय पंचायत होने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से ग्रामीण वंचित
मुख्यालय पंचायत होने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं से ग्रामीण वंचित

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। मैं सकरा प्रखंड की मुख्यालय पंचायत फरीदपुर सकरा हूं। मेरी गोद में प्रखंड मुख्यालय, ढोली रेलवे स्टेशन, सकरा थाना, सकरा रेफल अस्पताल, निबंधन कार्यालय सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय हैं। इसके वाबजूद पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। पंचायत में सड़क, पुल-पुलिया काफी जर्जर हैं जिससे लोगों को परेशानी से जूझना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय में स्वच्छ जल के लिए निर्मित पंप सहित उसका पाइप लाइन कई वर्षो से खराब है जिससे लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल पा रहा है। ढोली रेलवे स्टेशन के दूसरे ओर नीमतल्ला चौक से सकरा थाना की ओर जाने वाली सड़क जर्जर है। रेलवे को इसके निर्माण के संबध में कई बार सूचित किया गया, लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, ढोली रेलवे स्टेशन पर जयनगर -इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव सहित अन्य ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है। मध्य विद्यालय सकरा में छात्रों की संख्या काफी है, परंतु भवन के अभाव में छात्रों को वापस लौटना तक पड़ता है। वहीं, प्राथमिक विद्यालय सकराफरीदपुर मुशहर में चापाकल एवं शौचालय नहीं से छात्रों एवं शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित दवा एवं स्वास्थ्य से संबधित सामाग्री उपलब्ध नहीं रहने से लोगों को इलाज के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है। सात आगंनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन तक उपलब्ध नहीं है। सकरा थाना, सकरा रेफरल अस्पताल के पुराने भवन के नवनिर्माण की जरूरत है। रेलवे गुमटी 79 सकरा थाना के समीप ओवरब्रिज या भूमिगत पथ बनवाने तथा ढोली रेलवे स्टेशन पर जयनगर -पटना इंटर सिटी एक्सप्रेस के ठहराव की जरूरत है।

loksabha election banner

पंचायत एक नजर में -

राजस्व ग्राम -04

वार्ड-13

जनसंख्या-12700

मतदाता -6461

भौगोलिक क्षेत्रफल- 295.2 हेक्टेयर

कुल परिवार -2490

सामान्य -2055

अनुसूचित जाति-435

बीपीएल परिवार -1559

जॉबकार्ड धारक -1149

कृषि योग्य भूमि- 243.8 हेक्टेयर

सिंचित भूमि-74.9 हेक्टेयर

असिंचित भूमि-168.9

विद्यृत कनेक्शन-1672

रसोई गैस कनेक्शन-1868

व्यक्तिगत शौचालय-1703

प्राथमिक विद्यालय -04

मध्य विद्यालय -04

आगंनबाड़ी केंद्र -09

जनवितरण प्रणाली विक्रेता-05

पैक्स जनवितरण -01

स्वास्थ्य उपकेंद्र -02

चौपाल में रहे शामिल -

मुखिया सतीश पासवान, मो.आले इरफान, दिनेश कुमार, लाल मोहम्मद, मनोज कुमार पंडित, वार्ड सदस्य सहोदरी देवी, बैद्यनाथ सिंह, मो.नौशाद, मो.फिरोज, उप मुखिया जयशंकर साह, मो.इब्बरार, वार्ड सदस्य विक्रम कुमार, सकिंदर पासवान,सीता देवी, फरजाना खातून, सहीदन खातून, अशोक मांझी, सुरेश राय, रविंद्र पोद्दार, सोनेलाल पांडेय, ललन पोद्दार, रामचंद्र महतो, सरपंच जवाहर पासवान। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. शिवनंदन पासवान के अधूरे सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सामूहिक सहयोग से सकरा को अनुमंडल बनवाने, सकरा थाना, सकरा रेफरल अस्पताल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पुराने भवन के नवनिर्माण की पहल की जाएगी। रेलवे द्वारा नीमतल्ला चौक से सकरा थाना को आने वाली सड़क का निर्माण के साथ-साथ जयनगर -पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ढोली में ठहराव को लेकर पर्व के बाद जनआदोलन किया जाएगा। जनता के सहयोग से ग्राम पंचायत के विकास के लिए सदा तत्पार रहूंगा।

सतीश पासवान, मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.