Move to Jagran APP

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दरभंगा आगमन की तैयारी शुरू, दो अगस्त को हवाई मार्ग से पहुंचेंगे कुशेश्वरस्थान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो अगस्त को हवाई मार्ग से कुशेश्वरस्थान पहुंचेंगे। संभावना को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कुशेश्वरस्थान पहुंचकर हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। उनके आगमन को देखते हुए तैयारी शुरू कर दी गई है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 01 Aug 2021 04:30 PM (IST)Updated: Sun, 01 Aug 2021 04:30 PM (IST)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित दरभंगा आगमन की तैयारी शुरू, दो अगस्त को हवाई मार्ग से पहुंचेंगे कुशेश्वरस्थान
दरभंगा के कुशेश्‍वरस्‍थान आए सकतेे हैं सीएम नीतीश कुमार।

दरभंगा ( कुशेश्वरस्थान), जासं। कुशेश्वरस्थान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक तैयारी शुरू की दी गई है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री दो अगस्त को हवाई मार्ग से कुशेश्वरस्थान पहुंचेंगे। संभावना को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कुशेश्वरस्थान पहुंचकर हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तीन स्थलों का जायजा लेकर बिरौल एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, थानाध्यक्ष गौतम कुमार को कई निर्देश दिए।

loksabha election banner

हालांकि, मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंङ्क्षडग किस हेलीपैड पर कराई जाएगी इसका अंतिम निर्णय डीएम से मंत्रणा के बाद होगा। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखने को कहा। इसकी तैयारी अभी से शुरू करने को कहा। हेलीपैड निरीक्षण के बाद एसएसपी विधायक स्व. शशिभूषण हजारी के घर जाकर उनके पुत्र अमन भूषण हजारी से मिले। बता दें कि विधायक का निधन एक जुलाई और उनकी पत्नी रेखा हजारी का निधन 29 जुलाई को हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के आने की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि, अबतक इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश राय, मदन कुमार राय, राजकुमार राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

ललन सिंह बने जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

जदयू नेता व सांसद राजीव ङ्क्षसह उर्फ ललन स‍िंंह के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष अनिल कुमार आजाद ने बधाई देते हुए कहा है कि संगठन के प्रति समर्पित ललन ङ्क्षसह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में नई उर्जा मिलेगी। बधाई देने वालों में अमर साह, रामचंद्र साह, प्रदीप कुमार, जनकधारी कुमार, अनिल मिश्र आदि कार्यकर्ता शामिल हैं। उदर, बेनीपुर विधायक व जिलाध्यक्ष विनय कुमार चौधरी ने खुशी व्यक्त करते कहा है कि ललन ङ्क्षसह पार्टी के काफी अनुभवी नेता हैं। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से संगठन को बल मिलेगा।

बेनीपुर मुख्य पार्षद सुरेंद्र कुमार झा, उप मुख्य पार्षद मो. जफरुदीन, जदयू नेता सत्यनारायण झा, हरेकांत ठाकुर, मिथिलेश राय, अंजनी कुमार झा आदि ने बधाई दी है। उधर, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी डॉ. रामप्रवेश पासवान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शमशाद रिजवी, सुनील भारती, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार ङ्क्षसह, उप प्रमुख फखरे आजम, डॉ. अब्दुल रब, मुर्शीद आलम आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की है। वहीं केवटी के पूर्व विधायक व प्रदेश महासचिव डॉ. फराज फातमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा - राजीव रंजन ङ्क्षसह उर्फ ललन ङ्क्षसह के अध्यक्ष बनने से अब बिहार ही नहीं पूरे देश में पार्टी पहले से और अधिक मजबूत होगी। बधाई देने वालों में अब्दुल मन्नान अंसारी, अवधेश कुमार मिश्रा, मो. ज्याउल होदा छोटू, प्रखंड अध्यक्ष अहमद रेजा बब्लू, मनराजी चौपाल,उपेन्द्र राय आदि सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.