Move to Jagran APP

Muzaffarpur News: एलएस कॉलेज में छात्र हत्याकांड मामले में दिनभर सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालती रही पुलिस

Murder of PG Students in LS College Campus एलएस कॉलेज परिसर में पीजी के छात्र राजवर्धन की गोलियों से भूनकर हत्या करने के मामले में पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए एलएस कॉलेज के साथ ही परीक्षा विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है।

By Murari KumarEdited By: Published: Wed, 11 Nov 2020 04:20 PM (IST)Updated: Wed, 11 Nov 2020 10:55 PM (IST)
Muzaffarpur News: एलएस कॉलेज में छात्र हत्याकांड मामले में दिनभर सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालती रही पुलिस
एलएस कॉलेज में छात्र हत्याकांड मामले में छानबीन करती पुलिस

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एलएस कॉलेज स्थित गांधी कूप के समीप 24 वर्षीय राजवद्र्धन कुमार की हत्या मामले में पुलिस बुधवार को दिनभर आसपास के इलाके में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगालती रही। लेकिन कोई ठोस साक्ष्य हाथ नहीं लग सका। विवि पुलिस ने संदेह के आधार पर हॉस्टल में रह रहे सात में से एक छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की। अन्य छात्रों से भी आगे पूछताछ की जाएगी। विवि थानाध्यक्ष श्रीकांत ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। अपराधियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा। बुधवार को ही मृतक राजवद्र्धन के भाई के बयान पर विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें दो नामजद और तीन अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया गया है। कहा है कि शराब मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी तो उसने देख लेने की धमकी दी थी। इसी अदावत में राजवद्र्धन की हत्या कर दी है। 

loksabha election banner

एक बाइक पर दिख रहे तीन लोग

पुलिस की ओर से आरबीबीएम कॉलेज के गेट, एसबीआइ समेत अन्य कई जगहों पर लगे सीसी कैमरे के फुटेज को देखा। इसमें करीब तीन बजे एक बाइक पर सवार मुंह ढके तीन युवक तेजी से आट्र्स ब्लॉक की ओर से आते दिख रहे हैं। हालांकि चेहरा स्पष्ट नहीं हो सका है। 

राजवद्र्धन का मोबाइल और बाइक गायब

जानकारी के अनुसार, राजवद्र्धन का बाइक और मोबाइल हॉस्टल में ही था। लेकिन, दोनों को किसी ने गायब कर दिया है। विवि थानाध्यक्ष ने कहा कि मोबाइल अबतक नहीं मिला है। जबकि, बाइक किसका था यह स्पष्ट नहीं हो सका है। 

असुरक्षा के माहौल के बाद विवि अधिकारियों ने किया कॉलेज का निरीक्षण

एलएस कॉलेज परिसर में मंगलवार को छात्र की हत्या के बाद से शिक्षक और कर्मचारियों में भय का माहौल है। बुधवार की दोपहर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी घटनास्थल समेत कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्राचार्य के साथ बैठक की। प्राचार्य समेत कर्मचारियों ने कहा कि हॉस्टल से हमेशा मारपीट और अन्य गतिविधियों की सूचना मिलती है। इसपर कार्रवाई भी होती है, लेकिन परिसर में इस प्रकार की घटना से भय का माहौल है। ऐसे में हॉस्टल का संचालन हमेशा के लिए बंद करने का प्रस्ताव दिया। इसपर विवि के कुलसचिव प्रो.आरके ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह, कुलानुशासक प्रो.राकेश कुमार ने भी सहमति दे दी। 

कुलसचिव बोले- राजभवन को कराएंगे अवगत

कुलसचिव प्रो.आरके ठाकुर ने कहा कि इस मामले से राजभवन को भी अवगत करा दिया जाएगा। क्योंकि, विवि का परिसर भी एक ही है। ऐसे में इस प्रकार की घटना से छात्र-छात्राओं व कर्मियों-शिक्षकों में भय का माहौल है। इसको देखते हुए अब हॉस्टल को बंद रखना है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.