Move to Jagran APP

समस्तीपुर में हथियार के साथ पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Samastipur news अपराधियों ने भागने के दौरान पुलिस पर की फायरिंग एक पिस्टल एक देसी कट्टा एवं 6 जिंदा कारतूस एक खोखा तीन मोबाइल एक टैब एवं दो बाईक किया जब्त एसडीपीओ ने कहा बड़ी घटना को पुलिस ने किया विफल।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 06:26 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 06:26 PM (IST)
समस्तीपुर में हथियार के साथ पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय व उपस्थित अन्य। फोटो-जागरण

समस्तीपुर (उजियारपुर), जासं। उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गांव स्थित गैस गोदाम के समीप आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए पांच बदमाशों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बदमाशों की हीरो और अपाची दो बाइक के अलावा बदमाशों से एक पिस्टल और उसकी दो गोली, एक देशी कट्टा और उसकी चार जिंदा कारतूस, एक खोखा, तीन मोबाइल तथा एक टैब जब्त किया है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, मुजफ्फरपुर में जश्‍न

बदमाशों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी निवासी राजा कुमार एवं सोनू कुमार, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शिवनंदनपुर गांव के राजाबाबू एवं ब्रजेश कुमार तथा पूसा थाना क्षेत्र के विष्णुपुर बथुआ गांव का नीतेश कुमार के रूप में की गई है। उजियारपुर थाना पर मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि मंगलवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि सातनपुर-उजियापुर रोड में अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाले हैं।

इसी के साथ ही पुलिस टीम गठित कर पांच अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया है। इनमें से दो की आपराधिक इतिहास भी पता चला है। इस तरह एक बड़ी घटना को पुलिस ने विफल कर दिया हैै। एसडीपीओ ने कहा कि अभी और पूछताछ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी में गठित टीम में एसएचओ विश्वजीत कुमार, एएसआई पंकज कुमार, एसआई नरेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, एएसआई अश्वथामा कुमार शामिल थे। एसडीपीओ एवं दलसिंहसराय पुलिस इंसपेक्टर उमाशंकर राय भी बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.