Move to Jagran APP

World Environment Day: बिहार विवि परिसर में किया पौधारोपण, अधिकारियों ने लिया संरक्षण का संकल्प

World Environment Day विश्व पर्यावरण दिवस पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कुलपति बोले- अगली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देना है तो पौधे जरूर लगाएं। एनएसएस विभाग की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम।

By Murari KumarEdited By: Published: Sat, 05 Jun 2021 07:58 PM (IST)Updated: Sat, 05 Jun 2021 07:58 PM (IST)
World Environment Day: बिहार विवि परिसर में किया पौधारोपण, अधिकारियों ने लिया संरक्षण का संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। कुलपति प्रो.हनुमान प्रसाद पांडेय ने पौधा लगाकर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हम पौधा लगाएंगे तभी अगली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा।

loksabha election banner

परीक्षा नियंत्रक डॉ.संजय कुमार और सीसीडीसी डॉ.अमिता शर्मा ने एक-एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। एनएसएस के समन्वयक डॉ.वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वन विभाग की ओर से नीम, अर्जुन, अमरूद, गुलमोहर और पीपल के पौधे उपलब्ध कराए गए थे। कार्यक्रम में वन विभाग के रजनीश कुमार और डॉ.वीरेंद्र कुमार ङ्क्षसह के साथ ही विकास कुमार सहनी, देवेश्वर कुमार, प्रणव प्रत्युष, शिवम, चंदन समेत विवि के अन्य शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए।

एलएस कॉलेज में प्राचार्य ने किया पौधारोपण

एलएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ.ओपी राय के नेतृत्व में वरिष्ठ शिक्षकों व अतिथि प्राध्यापकों ने दर्जनों पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। प्राचार्य ने कहा कि प्रकृति हमें इतना कुछ सिखाती है जो हम किताबों से नहीं सीख सकते। मौके पर प्रो.टीके डे, प्रो.राजीव कुमार, प्रो.सुरेंद्र राय, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.मयंक मौसम, डॉ.विपिन कुमार व डॉ.ललित किशोर थे।

आरडीएस कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

आरडीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो.राजीव कुमार के नेतृत्व में परीक्षा भवन परिसर में दर्जनों पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय में पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करना बहुत आवश्यक है। मौके पर डॉ.पयोली, डॉ.सुमन लता, अशोक कुमार, मनीष कुमार, श्याम बिहारी प्रसाद सिंह, रूपेश कुमार आदि कर्मचारी थे।

आरबीबीएम कॉलेज में लगेंगे सौ पौधे

रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में एनएसएस व एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। प्राचार्य डॉ.ममता रानी के नेतृत्व में 10 छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। प्राचार्य ने कहा कि मानसून के दौरान सौ और पौधे लगाए जाने की योजना है। मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.रेणु बाला, एनसीसी एएनओ नूपुर वर्मा, संजय पांडेय, प्रमोद कुमार, अर्चना कुमारी, रौशनी, सिम्मी, कंचन, गीतांजलि, काजल, रजनी और शिवप्रिया थीं।

आरएसएस कॉलेज में पौधारोपण

रामश्रेष्ठ सिंहकॉलेज चोचहां में दो दर्जन पौधे लगाए गए। इस दौरान सचिव विनोद कुमार सिंह, प्रो.शरतेंदु कुमार, प्रो.मनोज कुमार, प्रो.विनोद राय, निलेश कुमार, विकास कुमार, शशिकांत सिंह, गणेश महतो, अरुण सिंह, सुमित कुमार थे।

लॉकडाउन पर्यावरण के लिए सुखदायी : डॉ. पूर्वे

मुजफ्फरपुर : साइंस फॉर सोसायटी मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी हुई। कोविड-19 एवं पर्यावरण पर लॉकडाउन का प्रभाव विषय पर संस्था के सचिव डॉ.फूलगेन पूर्वे ने कहा कि लॉकडाउन पर्यावरण को स्वच्छ रखने, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में कारगर सिद्ध हुआ है। अध्यक्षीय भाषण में डॉ.विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में पेट्रोल-डीजल वाली गाडिय़ों के नहीं चलने से कार्बन का उत्सर्जन कम हुआ। इसने ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती दर को नियंत्रित किया और जैव विविधता के संरक्षण को बढ़ाया। मुख्य अतिथि डॉ.एनपी राय ने कहा कि स्वचालित वाहन वायु प्रदूषण अधिक पैदा करते हैं। मौके पर विशिष्ट अतिथि शशिकांत झा, मो. समी, सतीश कुमार झा, कन्हैया मिश्रा, डॉ.विनोद कुमार राय थे। धन्यवाद ज्ञापन जय नारायण सिंह ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.