Move to Jagran APP

मां जानकी की धरती सीतामढ़ी पर स्वागत से गदगद हुए रामायण एक्सप्रेस से आए तीर्थ यात्री

ट्रेन से उतरते ही तीर्थयात्रियों पर वहां उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया, इस दौरान पूरा जंक्शन सीताराम मय हो गया।

By Ajit KumarEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 04:47 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 04:47 PM (IST)
मां जानकी की धरती सीतामढ़ी पर स्वागत से गदगद हुए रामायण एक्सप्रेस से आए तीर्थ यात्री
मां जानकी की धरती सीतामढ़ी पर स्वागत से गदगद हुए रामायण एक्सप्रेस से आए तीर्थ यात्री

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह जैसे ही मां जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी जंक्शन पर पहुंची, पूरा वातावरण जय श्री राम के जयघोष के अलावा श्री सीताराम एवं सीता मैया के जयकारा से गूंज उठा। ट्रेन से उतरते ही तीर्थयात्रियों पर वहां उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान पूरा जंक्शन सीताराम मय हो गया। यहां पहुंचे तीर्थयात्रियों को तिलक लगा आरती उतारी गई। रामनामी चादर ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया। मां जानकी धरती पर हुए भव्य स्वागत से तीर्थ यात्री गदगद हो उठे। 

prime article banner

   यह ट्रेन नई दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से खुलकर अयोध्या पहुंची। इसके बाद कई स्टेशनों पर ठहराव करते हुए सीतामढ़ी जंक्शन पर पहुंची थी। तीर्थयात्रियों के स्वागत एवं अभिनंदन में मिथिला राघव परिवार, श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति, नगर भाजपा, भाजयुमो, युवा रालोसपा, राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर एवं जॉर्ज विचार मंच के सदस्य शामिल थे। मौके पर श्री जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति सीतामही धाम की ओर से तीर्थ यात्रियों के बीच सीतामही धाम एवं इससे जुड़े अन्य धार्मिक व पयर्टक स्थल से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया गया। 


प्लेटफाॅर्म से बाहर निकलते ही तीर्थयात्रियों की नजर रेलवे परिसर के उद्यान में स्थापित मां जानकी उदभव झांकी प्रतिमा पर पड़ते ही वे अभिभूत हो उठे। मां जानकी उदभव झांकी प्रतिमा के दर्शन के बाद तीर्थ यात्रियों का जत्था बस से पुनौराधाम पहुंचा। जहां पौराणिक उर्विजा कुंड में स्नान कर दर्शन-पूजन किया। वहां से शहर स्थित रजतद्वार जानकी मंदिर में दर्शन पूजन कर तीर्थयात्रियों का जत्था नेपाल के जनकपुरधाम के लिए रवाना हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.