Move to Jagran APP

सीतामढ़ी में पीएचचईडी मंत्री ने दी चेतावनी- नल-जल योजना में गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

सूबे के पीएचचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने सीतामढ़ी में अफसरों व विधायकों के संग बैठक कर जाना हर घर नल का जल योजना की प्रगति का हाल। पीएचईडी के तहत 43 पंचायतों के 618 वार्डों में इस योजना में 408 वार्ड में कार्य पूर्ण करने का दावा किया गया।

By Vinay PankajEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 10:33 PM (IST)Updated: Sun, 20 Dec 2020 10:33 PM (IST)
सीतामढ़ी में पीएचचईडी मंत्री ने दी चेतावनी- नल-जल योजना में गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं
सीतामढी में अधिकारियों संग समीखा बैठक करते पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान

सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता। सूबे के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) के मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने रविवार को सीतामढ़ी में विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि गरीबों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इस बैठक के बाद उसका असर भी दिखना चाहिए। कहा कि पुन: समीक्षा करूंगा। तब जिस किसी की शिथिलता, लापरवाही या गड़बड़ी सामने आएगी उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। नल-जल योजना में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसमें गुणवत्तापूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

loksabha election banner

समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक में मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों का फोन अवश्य उठाएं। उनके सुझावों को गंभीरता पूर्वक सुनें और उसपर अमल करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ऐसी शिकायत सामने आएगी तो संबंधितों पर कार्रवाई भी निश्चित है। मंत्री ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी एक-एककर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सीतामढ़ी के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया एवं उनका बहुमूल्य सुझाव भी प्राप्त किया।

मंत्री ने कहा कि अभियंता लगातार क्षेत्र में जाकर योजनाओं का निरीक्षण करें। हर-हाल में 10 जनवरी तक अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर लें। जिन योजनाओं में स्थानीय अवरोध या समस्या हो तो जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर इसे दूर करें।

जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जो सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनपर गंभीरता पूर्वक अमल करते हुए पीएचईडी के प्रदर्शन में अधिक से अधिक सुधार किया जाएगा। बैठक में परिहार विधायक गायत्री देवी, रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज मिश्रा, सीतामढ़ी के विधायक मिथलेश कुमार, रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद, बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार, बथनाहा के विधायक अनिल राम, भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह भी मौजूद थे।

कार्यपालक पदाधिकारी ने गिनाए कहां कितना काम

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सीतामढ़ी द्वारा हर घर नल का जल योजना, चापाकल निर्माण एवं मरम्मत, नलकूप, ग्रामीण जलापूॢत योजना आदि से संबंधित कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल पंचायतों की संख्या 270 है जिसमें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सीतामढ़ी के द्वारा 43 पंचायतों के 618 वार्डों में नल जल योजना का कार्य किया गया है। वर्तमान में 408 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने प्रखंडवार नल जल योजना की जानकारी देते हुए बताया कि बाजपट्टी में 84 लक्ष्य के विरुद्ध 67 योजना पूर्ण, बथनाहा में 131 लक्ष्य के विरुद्ध 125 वार्ड, सोनबरसा में 27 लक्ष्य के विरुद्ध 21 वार्ड में कार्य पूर्ण हो गया है। रुन्नीसैदपुर में 71 लक्ष्य के विरूद्ध 57 वार्ड का कार्य पूर्ण हो गया है। रीगा में 40 लक्ष्य के विरुद्ध 26, सूप्पी में 12 लक्ष्य के विरुद्ध 8, मेजरगंज में 20 लक्ष्य के विरुद्ध 18 पूर्ण, नानपुर में 41 लक्ष्य के विरुद्ध 30, बोखड़ में 17 वार्ड लक्ष्य के विरुद्ध 13 पूर्ण, पुपरी में 3 वार्ड लक्ष्य के विरुद्ध तीन पूर्ण, चोरौत में 9 वार्ड के विरुद्ध 8 में पूर्ण, सुरसंड 8 में 25 वार्ड में पूर्ण, परिहार में 38 वार्ड में 33 वार्ड में पूर्ण, परसौनी में 31 वार्ड में 18 वार्ड में योजना पूर्ण हो चुकी है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में 271 कुओं के जीर्णोद्धार के विरुद्ध 249 कुओं का जीर्णोद्धार किया जा चुका है। 125 चापाकल लक्ष्य के विरुद्ध 125 चापाकल स्थापित किए जा चुके हैं। 2635 चापाकलों की मरम्मती के विरुद्ध 2519 चापाकलों की मरम्मत की जा चुकी है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.