Move to Jagran APP

विश्व जनसंख्या दिवस पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को किया जाएगा जागरूक

World Population Day पीएचसी प्रभारियों को सौंपा गया टास्क। आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी इस साल की थीम।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 09:39 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 09:39 AM (IST)
विश्व जनसंख्या दिवस पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को किया जाएगा जागरूक
विश्व जनसंख्या दिवस पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को किया जाएगा जागरूक

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। World Population Day पर 11 जुलाई से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं का प्रावधान न सिर्फ अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य कल्याण में भी महत्व रखता है। इसलिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर कोरोना संकट के इस प्रतिकूल परिदृश्य में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को प्रखंड स्तर तक मनाया जाएगा। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को जनसंख्या के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस साल जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की थीम 'आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी' रखी गई है।

loksabha election banner

इस तरह होगा आयोजन

11 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजन होंगे। इनका संपादन कोविड-19 महामारी में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा। इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से तथा आशा का ऑनलाइन उन्मुखीकरण किया जाएगा।

संक्रमण रोकथाम पर सतर्कता

परिवार नियोजन सेवाओं के तहत प्रदान की जाने वाली आइयूसीडी(कॉपर टी), गर्भनिरोधक सूई, महिला एवं पुरुष नसबंदी आदि की सेवा प्रदान करने में विशेष रूप से शारीरिक दूरी तथा संक्रमण रोकथाम का ध्यान रखा जाएगा।

इन गतिविधियों पर होगा विशेष जोर

सीएस ने बताया कि गर्भनिरोधक की मांग पर प्रत्येक लाभार्थी को दो माह तक की अतिरिक्त इच्छित गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। कंडोम बॉक्स में नियमित रूप से कंडोम भरा जाएगा एवं प्रत्येक दिन नियमित अंतराल पर कीटाणु रहित डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। अंतरा एवं आयुसीडी(कॉपर-टी) की सेवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सहित स्वास्थ्य उप केंद्र तक सुनिश्चित की जाएगी। परिवार नियोजन ऑपरेशन हेतु शल्य कक्ष को पूरी तरह से इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल गाइडलाइन के अनुसार तैयार किया जाएगा।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.