Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर के डाकघरों में लागू सीबीएस से लेनदेन की लोगों को मिल रही सुविधा

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 10:16 AM (IST)

    बिहार परिमंडल के किसी भी डाकघर के बचत खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। देश के किसी भी डाकघर में पैसा जमा कर सकते हैं या निकासी ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिले में 60 पोस्ट आफिस और 382 ब्रांच आफिस से मिल रही कोर बैंकिंग की सुविधा।

    मुजफ्फरपुर, जासं। बिहार डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में सीबीएस (कोर बैंकिंग साल्यूशन) प्रणाली लागू कर दी गई है। इससे लोगों करने में काफी आसानी हो रही है। डाक अधीक्षक एएन राव ने बताया कि जिले में 60 पोस्ट आफिस और 382 ब्रांच आफिस है। सभी कार्यालय कोर बैंकिंग से जुड़ा हुआ है। जमा निकासी करना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट आफिस के खातों में भी बैंकों की तरह ही मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम और आनलाइन फंड ट्रांसफर की भी सुविधा मिल पाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट आफिस के खाताधारक अपने अकाउंट से बैंकों के खाते में भी पैसे भेज सकते हैं। आधुनिक बैंकों की तर्ज पर आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एसएमएस और एटीएम का लाभ मिल रहा है। बिहार परिमंडल के किसी भी डाकघर के बचत खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। देश के किसी भी डाकघर में पैसा जमा कर सकते हैं या निकासी ले सकते हैं। गांव में रहने वाले किसान, मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं को विशेष सुविधा होगी। अब किसान डिजिटल मार्किट प्लेटफार्म द्वारा फसल बेचने का सारा कारोबार पोस्ट आंफिस में ही बैंकिंग व्यवस्था होने के कारण आसानी से कर पाएंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट््स बैंक के (एइपीएस ) सेवा के द्वारा वृद्ध, विकलांग एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को उनके घर के द्वार पर ही सभी प्रकार के पोस्ट््ल एवं बैंङ्क्षकग सुविधाएं दी जा रही है।