मुजफ्फरपुर के डाकघरों में लागू सीबीएस से लेनदेन की लोगों को मिल रही सुविधा
बिहार परिमंडल के किसी भी डाकघर के बचत खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। देश के किसी भी डाकघर में पैसा जमा कर सकते हैं या निकासी ल ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर, जासं। बिहार डाक परिमंडल के सभी डाकघरों में सीबीएस (कोर बैंकिंग साल्यूशन) प्रणाली लागू कर दी गई है। इससे लोगों करने में काफी आसानी हो रही है। डाक अधीक्षक एएन राव ने बताया कि जिले में 60 पोस्ट आफिस और 382 ब्रांच आफिस है। सभी कार्यालय कोर बैंकिंग से जुड़ा हुआ है। जमा निकासी करना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि पोस्ट आफिस के खातों में भी बैंकों की तरह ही मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम और आनलाइन फंड ट्रांसफर की भी सुविधा मिल पाएगी।
पोस्ट आफिस के खाताधारक अपने अकाउंट से बैंकों के खाते में भी पैसे भेज सकते हैं। आधुनिक बैंकों की तर्ज पर आनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एसएमएस और एटीएम का लाभ मिल रहा है। बिहार परिमंडल के किसी भी डाकघर के बचत खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। देश के किसी भी डाकघर में पैसा जमा कर सकते हैं या निकासी ले सकते हैं। गांव में रहने वाले किसान, मजदूर, वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं को विशेष सुविधा होगी। अब किसान डिजिटल मार्किट प्लेटफार्म द्वारा फसल बेचने का सारा कारोबार पोस्ट आंफिस में ही बैंकिंग व्यवस्था होने के कारण आसानी से कर पाएंगे। इंडिया पोस्ट पेमेंट््स बैंक के (एइपीएस ) सेवा के द्वारा वृद्ध, विकलांग एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को उनके घर के द्वार पर ही सभी प्रकार के पोस्ट््ल एवं बैंङ्क्षकग सुविधाएं दी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।