Move to Jagran APP

शिविर में होगा अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान Muzaffarpur News

एनएच-527 सी एनएच-77 के मुजफ्फरपुर-सोनबरसा खंड। हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन व मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन (एमटीपीएस) के लिए लगेंगे शिविर।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 09:10 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 09:10 AM (IST)
शिविर में होगा अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान Muzaffarpur News
शिविर में होगा अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले में विभिन्न योजनाओं के लिए अधिग्रहण की गई जमीन की मुआवजा राशि का भुगतान शिविर में किया जाएगा। इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय ने आदेश जारी किया है। शिविर चार जुलाई से लगाए जाएंगे। इसमें एनएच-527 सी (मझौली-चरौत खंड), एनएच-77 में मुजफ्फरपुर-सोनबरसा खंड का छूट रकवा, हाजीपुर-सुगौली रेल लाइन व मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन (एमटीपीएस) कांटी पाइप लाइन योजना शामिल है।

loksabha election banner

योजनावार शिविर की तिथि

एनएच 527 सी योजना को लेकर चार व 27 जुलाई को जजुआर मौजा का अंचल कार्यालय कटरा में, 11 व 29 जुलाई को रामनगर मौजा मध्य विद्यालय हसना, गायघाट, 31 जुलाई को चकमहीउद्दीन उर्फ विशुनपुरपट्टी व नगवारा मौजा का अंचल कार्यालय कटरा में शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा हाजीपुर-सुगौली नई रेललाइन को लेकर छह जुलाई को माणिकपुर, अबुचक, धनराजपुर, अरार व चकसैदानी मौजा का अंचल कार्यालय सरैया मेंं, आठ जुलाई को चकबाजो, लक्ष्मीपुरअरार, गोसाईंछपरा, चकिया उर्फ चकईबराहीम मौजा का अंचल कार्यालय सरैया में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

   इसके अलावा 13 जुलाई को गाढ़ाहसन, मथुरापुर डाक, मथुरापुर पट्टी मौजा का अंचल कार्यालय पारू, 15 जुलाई को मथुरापुर दाखिली, चतुरपट्टी व देवरिया (चादर नंबर एक व छह) मौजा का अंचल कार्यालय पारू, 20 जुलाई को नवानगर निजामत (चादर संख्या एक व दो), बैद्यनाथपुर मौजा अंचल कार्यालय साहेबगंज, 22 जुलाई को भलुई रसूल व भलुई खान मौजा का अंचल कार्यालय साहेबगंज में शिविर का आयोजन किया गया है।

   वहीं, एन-77 मुजफ्फरपुर-सोनबरसा खंड (छूट रकवा) के तहत 10 जुलाई को बेदौल असली व पितौझिया जगन्नाथ मौजा का मध्य विद्यालय गोपालपुर, औराई, 24 जुलाई रामपुर हरि व विशुनपुर राजे मौजा का हाई स्कूल छपरा, मीनापुर, 25 जुलाई को भीखनपुर मौजा का पंचायत भवन भीखनपुर, मुशहरी व एमटीपीएस कांटी का 17 जुलाई को माधोपुर ढुल्लम उर्फ ढेवहां व अकुराहां खर्गी मौजा का कांटी अंचल कार्यालय, 18 जुलाई को रामपुर लखमी, गौसी छपरा मौजा का कांटी अंचल कार्यालय में शिविर आयोजित की गई है।

शिविर में ये कागजात लाएं साथ

खतियान या केवाला, खाता व खेसरा संख्या अंकित अपडेट लगान रसीद, एलपीसी, सीओ द्वारा जारी वंशावली या पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र, बंटवारा से संबंधित कागजात, सौ-सौ रुपये के दो नन ज्यूडिसियल स्टांप पेपर पर बंध पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व एक रुपया का रेवेन्यू स्टांप।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.