Move to Jagran APP

हरियाणा के गुरुग्राम की तर्ज पर हो रहा सकरी सरैया पंचायत का विकास

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड में सकरी सरैया पंचायत है। आइए जानते हैं इस पंचायत की कहानी उसकी ही जुबानी।

By Edited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 10:00 AM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 05:49 PM (IST)
हरियाणा के गुरुग्राम की तर्ज पर हो रहा सकरी सरैया पंचायत का विकास
हरियाणा के गुरुग्राम की तर्ज पर हो रहा सकरी सरैया पंचायत का विकास
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। मैं कुढ़नी प्रखंड की सकरी सरैया पंचायत हूं। पटना-मुजफ्फरपुर एनएच 77 मेरे बीच से गुजरती है। मुजफ्फरपुर शहर से महज चार किलोमीटर दूर दक्षिण में अवस्थित हूं। रामदयालु व गोबरसही से यहा पहुँचा जा सकता है। जिस तरह हरियाणा का गुरुगांव विकसित हुआ, ठीक उसी तरह मैं मुजफ्फरपुर में विकसित हो रही हूं।
मेरे पूरब में तुर्की, चकिया, पश्चिम में छाजन ,उत्तर में लदौरा, दरियापुर कफेन व दक्षिण में तुर्की पंचायत की सीमा है। रविवार को सरैया में ग्रामीणों की चौपाल लगी। दैनिक जागरण समाचार पत्र की पहल पर चौपाल में आए लोगों ने यहां की मूल समस्या पर चर्चा की। लगा कि अब यहां की समस्याओं से लोगों को निजात मिल जाएगी। अधिकारियों तक आवाज पहुंचेगी, जरूर कार्रवाई होगी।
चौपाल में बबलू कुशवाहा, मो. कमरूदीन, बटेश्वर पासवान, आमोद सिंह, नीरज यादव, लालू राय, नीरज कुमार ने कहा कि वार्ड 1,4,9,11एवं 15 में नल जल योजना चल रही है जिसमें वार्ड 9 एवं 11 में नल जल का काम पूरा हो गया है।
सड़क की समस्या लगभग दूर हो गईं है। ईट सोलिंग 2 किलोमीटर एवं पीसीसी एक किलोमीटर कराई गई है। पोखर उड़ाही एवं श्मशान में मिट्टी कार्य हुआ है। वृद्धापेंशन के 50 लाभुकों को भुगतान नहीं हो रहा है। मृतक के आश्रित को कफन का पैसा नहीं मिल रहा है। पारिवारिक लाभ योजना 20 लाभुकों को राशि नहीं मिली है।वार्ड 11 में शौचालय निर्माण हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो रहा है।
यदि नहरी पर ईंट सोलिंग हो जाती तो 1500 की आबादी को चलने का रास्ता मिल जाता। ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में बिजली की विकट समस्या है।
चार दशक पुराना तार एवं पोल है। तार- पोल जर्जर है। ट्रासफॉर्मर की कमी के साथ लो वोल्टेज की समस्या है। सकरी सरैया में सौ केवीए के ट्रासफॉर्मर से 600 परिवारों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। बिटोलिया में 150 परिवार पर 16 केवीए, लुक्की में 500 घर पर सौ केवीए का ट्रासफॉर्मर लगा है जिस वजह से हमेशा लो वोल्टेज की समस्या रहती है। बिजली के अभाव में कोई काम नहीं होता है। लूज एवं जर्जर तार हादसे को आमंत्रित कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने सकरी सरैया के पंकज हत्याकाड के नामजदों की गिरफ्तारी की माग की है। साथ ही प्रशासन द्वारा 850 लोगों पर दर्ज केस वापस करने की माग डीएम, एसएसपी से क। चौपाल में हुए शामिल बबलू कुशवाहा, लालू राय, नीरज यादव, विकास कुमार, अमोद सिंह, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, सुबोध कुमार, संजय सिंह, सिकंदर राय, विजय कुमार, मंजय राय, रमेश राय, बटेश्वर पासवान, ललित यादव, मो. कमरूदीन, नंदू सिंह, सोनू कुमार, अनिल राय, मो. जियालुद्दीन, मो. शमीम, मो. अब्दुल शमीम, अंकज कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, सुरेश राय, आशीष कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, महेश कुमार, विपिन सिंह, सूरज कुमार, मो. अजमत, मो. परवेज, मो. नसरुद्दीन। पंचायत एक नजर में -- वार्ड-15 जनसंख्या--14000 स्वास्थ्य केंद्र-1 विद्यालय--4 आगनबाड़ी केंद्र--10 एपीएल--1400 बीपीएल--1400 श्मशान--5 कब्रगाह--3 उच्च विद्यालय--शून्य बैंक--1 ओडीएफ वार्ड संख्या -11 मंदिर--7 मस्जिद--5 वृद्धा पेंशनधारी--800 नल जल योजना--5 पोखर--7 हाट--1 साईं मंदिर -1 सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधन से पंचायत का विकास किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना से 46 आवास बने है। 40 लाभुकों की राशि नहीं आई है। अंत्येष्टि योजना मद में 46 हजार रुपये प्राप्त हुए। जबकि मृतकों की संख्या सौ है। वृद्धापेंशन व पारिवारिक लाभ योजना के बचे लाभुकों को भुगतान करने की कवायद चल रही है। बिजली समस्या को दूर करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जा रहा है। शौचालय निर्माण राशि के भुगतान की कवायद चल रही है। निर्दोष लोगों पर दर्ज केस उठाने के लिए डीएम- एसएसपी को ज्ञापन सौंपा गया है।
प्रिया राज, मुखिया

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.