Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव में बड़ा झोल : पैक्स अध्यक्ष ने बेटा-बेटी व रिश्तेदारों को बनाया वोटर Muzaffarpur News

कई जीवित सदस्यों को घोषित किया गया मृत चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार का नाम भी किया गलत।

By Ajit KumarEdited By: Published: Wed, 06 Nov 2019 02:38 PM (IST)Updated: Wed, 06 Nov 2019 02:38 PM (IST)
पैक्स चुनाव में बड़ा झोल : पैक्स अध्यक्ष ने बेटा-बेटी व रिश्तेदारों को बनाया वोटर Muzaffarpur News
पैक्स चुनाव में बड़ा झोल : पैक्स अध्यक्ष ने बेटा-बेटी व रिश्तेदारों को बनाया वोटर Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही पैक्स अध्यक्ष ने अपने बेटा-बेटी, सखी- संबंधी एवं रिश्तेदार को सदस्य बना लिया। जबकि पंचायत के किसान, प्रबुद्ध समाजसेवियों को सदस्यता से वंचित कर दिया। इतना ही नहीं, जीवित को भी मृत बता सदस्य नहीं बनने दिया। ये हाल है कुढऩी विधानसभा क्षेत्र के रतनौली पैक्स का। निवर्तमान अध्यक्ष ॠषिकेश कुमार ने जीवित पैक्स सदस्यों रामपुकार सहनी पिता स्व0 रामदेव सहनी क्रमांक (110), गणेश सहनी, पिता स्व. जामुन सहनी क्रमांक (111), हरदेव साह,पिता स्व. बनारस साह क्रमांक (114) को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी की मिलीभगत से मृत घोषित कर दिया।

loksabha election banner

 इतना ही नहीं,  अपनी नाबालिग बेटियां ख़ुशबू कुमारी आठवीं की छात्रा, काजल कुमारी पिता ॠषिकेश कुमार नौवीं कक्षा की छात्रा को भी प्राकृतिक साख सहयोग समिति लिमिटेड (पैक्स) रतनौली का सदस्य बना दिया। नाबालिग भतीजी चांदनी कुमारी पिता रामनाथ सहनी को भी सदस्य बनाया। रतनौली पैक्स के विगत चुनाव की मतदाता सूची में क्रमांक 394 पर दर्ज राज कुमार सहनी, पिता रामआधार सहनी, क्रमांक 350 सुभाष कुमार, पिता राजकुमार सहनी, क्रमांक 216 रविन्द्र कुमार पिता स्व. चंद्रशेखर पंडित समेत दर्जनों का नाम मतदाता सूची से गायब है।

 जबकि रतनौली पैक्स अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार रह चुके क्रमांक 32 ललन कुमार ठाकुर पिता स्व. नागेन्द्र ठाकुर की जगह ललन कुमार सहनी पिता स्व. नागेन्द्र सहनी कर दिया गया। वहीं, क्रमांक 467 मिथलेश कुमार ठाकुर पिता मुक्तेश्वर ठाकुर के जगह पर मिथिलेश सहनी पिता मुक्तेश्वर सहनी कर दिया गया। अगर समय रहते अंतिम प्रकाशन से पूर्व वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाता है तो ये लोग लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे।

 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने बताया कि जीवित मतदाता को मतदाता सूची में मृत घोषित करना घोर लापरवाही है। आपत्ति के बाद जांचोपरांत सुधार करते हुए अंतिम सूची में सही नाम शामिल किया जाएगा। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आपत्ति दर्ज करने पर सुधार किया जाएगा।

 इधर, पैक्स अध्यक्ष ॠषिकेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा कोई गलती नहीं की गई है। दोनो बेटी की उम्र सदस्यता ग्रहण करने लायक है। जीवित सदस्यों को मृत घोषित करना पेंटिग भूल है जिसे सुधार किया जाएगा। मूल मतदाता सूची में सभी गलतियों को सुधारने की प्रक्रिया की जा रही है। सभी कमियों व खामियों को दूर करने के उपरांत अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.