Move to Jagran APP

Bihar PACS Election 2019 : कड़ी सुरक्षा के बीच तीन प्रखंडों में आज होगा पैक्स चुनाव Muzaffarpur News

Bihar PACS Election 2019 पांचवें व अंतिम चरण में जिले के सरैया मड़वन व पारू प्रखंडों में पैक्स चुनाव सुरक्षा के कड़े इंतजाम। पल-पल की गतिविधियों पर रहेगी नजर।

By Ajit KumarEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 09:39 AM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 09:39 AM (IST)
Bihar PACS Election 2019 : कड़ी सुरक्षा के बीच तीन प्रखंडों में आज होगा पैक्स चुनाव Muzaffarpur News
Bihar PACS Election 2019 : कड़ी सुरक्षा के बीच तीन प्रखंडों में आज होगा पैक्स चुनाव Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पांचवें व अंतिम चरण के लिए मंगलवार को जिले के तीन प्रखंडों में पैक्स चुनाव होगा। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सभी पदाधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया गया है। पल-पल की गतिविधि पर पदाधिकारियों को नजर रखने को कहा गया है।

prime article banner

बताया गया कि मंगलवार को मड़वन, सरैया और पारू प्रखंड इलाके में पैक्स चुनाव होना है। मतदान के दूसरे दिन इन इलाकों में मतों की गिनती की जाएगी। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया गया है। सुरक्षा में किसी तरह चूक नहीं हो। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को भी अलग से विशेष निर्देश दिए गए हैं।

कुढऩी के पैक्स परिणाम घोषित

उच्च विद्यालय तुर्की में पैक्स चुनाव की मतगणना चल रही है। खबर लिखे जाने तक 28 पैक्सों का परिणाम निर्वाची अधिकारी संजीव कुमार ने घोषित कर दिया है। शेष 6 पैक्सों का परिणाम आना बाकी है। खरौनाडीह पैक्स से निर्वाचित राजेंद्र चौधरी 1987 से लगातार चुनाव जीतते आए हैं।

 अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वालों में छाजन हरिशंकर पश्चिमी से कृष्णनंदन सिंह, केरमाडीह से संजय कुमार, कुढऩी से अनिकेत कुमार, चंद्रहट्टी से विनीता विजय, चढुआ से नवल किशोर सिंह यादव, किशुनपुर बलौर से रामप्रवेश सिंह, गोरैया दुबियाही से पंकज कुमार सिंह, चकिया से घनश्याम प्रसाद सिंह, किनारु से रमेश सिंह, अमरख से सियाराम सहनी, किशुनपुर मोहिनी से विपिन सिंह, अखित्यारपुर परैया से प्रशांत परिमल, तुर्की से शिवजी राय, खरौनाडीह से राजेन्द्र चौधरी, जमहरुआ से संजय कुमार, किशुनपुर मधुबन से मुन्ना कुमार यादव, छाजन हरिशंकर पूर्वी से रामनरेश सिंह, दरियापुर कफेन से अनीता देवी शामिल हैं।

 वहीं, रजला से शुभनारायण सिंह, बसौली से पीतांबर राय, बलौरडीह से राहुल कुमार उर्फ राजू, फकुली से कंतलाल राय, छितरौली से शत्रुघ्न सिंह, सोनवर्षाडीह से रघुवीर साह, लदौरा से मो एहसान, सकरी सरैया से सोनेलाल राय, माधोपुर सुस्ता से पवित्र राय अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गए। कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय की पत्नी विनीता विजय चंद्रहट्टी वं कुढऩी व्यापार मंडल अध्यक्ष सह कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष महेश राय की पत्नी अनिता देवी दरियापुर कफेन पैक्स से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत गईं।

  अबतक घोषित परिणाम में फकुली पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष रंजीत कुमार, सकरी सरैया से निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार, छाजन हरिशंकर पश्चिमी से निवर्तमान अध्यक्ष विजय गुप्ता, कुढऩी से निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कुमार राय, अखित्यारपुर परैया से निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, किशुनपुर मधुबन से निवर्तमान अध्यक्ष राज कुमार राय अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.