Move to Jagran APP

पैक्स चुनाव परिणाम में मड़वन में निवर्तमान अध्यक्षों का दबदबा

मुजफ्फरपुर मड़वन प्रखंड क्षेत्र में हुए पैक्स चुनाव में पूर्व अध्यक्षों ने अपना दबदबा कायम रखा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Dec 2019 01:14 AM (IST)Updated: Thu, 19 Dec 2019 01:14 AM (IST)
पैक्स चुनाव परिणाम में मड़वन में निवर्तमान अध्यक्षों का दबदबा
पैक्स चुनाव परिणाम में मड़वन में निवर्तमान अध्यक्षों का दबदबा

मुजफ्फरपुर : मड़वन प्रखंड क्षेत्र में हुए पैक्स चुनाव में पूर्व अध्यक्षों ने अपना दबदबा कायम रखा। 9 पैक्सों में निवर्तमान अध्यक्ष चुने गए। वहीं पाच पैक्स में मतदाताओं ने नए लोगों पर विश्वास किया। गाधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होकर रात 9 बजे तक चली। अध्यक्ष पद पर बड़कागांव उत्तरी पैक्स से कृष्ण कुमार तिवारी ने अमरेन्द्र कुमार, बड़कागांव दक्षिणी से सुबोध कुमार पाडेय ने परितोष कुमार, रक्सा से विनोद कुमार ने ममता देवी, झखड़ा शेख से निरंजन कुमार सुमन ने भरत प्रसाद सिंह, गबसरा से राजेश कुमार ने नंदकिशोर राय, जीयन खुर्द से सुरेश कुमार सिंह ने नवीन कुमार, करजाडीह से रामशरण सहनी ने मणिशकर सिंह, महमदपुर खाजे से विजय कुमार सिंह ने रेखा देवी, शुभंकरपुर से सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ने नथुनी राय, महमदपुर सूबे से उमाशकर राय ने पप्पू कुमार देवा, रुपवाड़ा से अजय कुमार ठाकुर ने अखिलेश ठाकुर, पकड़ी पकोही से संजय राय ने काति देवी, मकदूमपुर कोदरिया से विनोद राय ने पुलिस कुमार, भटौना से दिनेश महतो ने महावीर सिंह को पराजित कर जीत हासिल की। विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड प्रभारी ब्रजभूषण व बीडीओ अरशद रजा खान ने प्रमाण पत्र दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करजा थानाध्यक्ष दलबल के साथ तैनात थे। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अरशद रजा खान व करजा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मतगणना के दौरान कोई हंगामा नहीं हुआ।

loksabha election banner

सरैया के बेरूआ पैक्स में दो वोट बना निर्णायक

सरैया प्रखंड की बेरूआ पंचायत में दो व दुबियाही पंचायत में चार वोट से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। प्रखंड की 29 पंचायतों के पैक्स चुनाव की मतगणना बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में हुई।.मतगणना के परिणाम के अनुसार रूपौली से उदय कुमार शाही, बखरा हरिशकर प्रसाद, अम्बारा तेजसिंह से तीसरी बार उमाकात पाडेय, चकना से सतीश प्रसाद शाही, बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी से मनोज कुमार पाडेय उर्फ बबलू पांडेय, बहिलवारा गोविंद से सरोज कुमार, कोल्हुआ से मनोरंजन कुमार, अमैठा से प्रदीप कुमार चौधरी, गोपिधनवत से प्रमोद सिंह, खैरा से प्रभात कुमार, गोपिनाथपुर दोकड़ा से रंजीत कुमार, रामकृष्ण दुबियाही से युगल किशोर सिंह, चकइब्राहिम से मिथिलेश कुमार, गिजास से रामबाबू कुमार, बसैठा से उदय कुमार श्रीवास्तव, दातापुर पंचभिड़वा से दिग्विजय नारायण सिंह, बहिलवारा रुपनाथ उत्तरी से रामबाबू साह, नरगी जीवनाथ से दिनेश सिंह, बेरुआ से अरविंद कुमार, सरैया से विश्वनाथ प्रसाद यादव, रेपुरा रामपुर बल्ली से जयप्रकाश सिंह, रामपुर विश्वनाथ से विमला देवी, मडवापाकर से गनिता देवी, मधौल से राजू राय, रेवा बसंतपुर उत्तरी से देवनाथ राय, रेवा बसंतपुर दक्षिणी से कौशल किशोर सिंह, मनिकपुर से जयकिशोर राय, पोखरैरा राजन कुमार, राजारामपुर से रामबालक राय ने चुनाव में विजय हासिल की। आठ प्रत्याशियों ने तीसरी बार जीत दर्ज की जबकि सात दूसरी बार विजयी रहे। 14 नए चेहरे भी आए। विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने प्रमाणपत्र दिया। मौके पर अपर समाहर्ता अशोक कुमार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पश्चिमी आलोक कुमार, मोतीपुर बीडीओ संजय कुमार, आब्जर्बर कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, बीसीओ जयप्रकाश कुमार व विपुल कुमार उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.