जाम के कारण अावागमन पूरी तरह बाधित हो गया। जाम की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों से कहा कि इस मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है बावजूद इसके इन वाहनों का आवागमन निरंतर जारी है। भारी वाहनों के अलावा यात्री बसों के परिचालन से लोगों में हमेशा भय बना रहता है कि वे हादसे का शिकार ना हो जाए। लोगों ने कहा कि परिचालन पर प्रतिबंध के बाद भी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने में प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही बरती जा रही है।
अगर जल्द ही इस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाई जाती है तो इस मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया जाएगा। लोगों ने यह भी कहा कि इस मार्ग पर हाल के दिनों में कई हादसे हो चुके है। इसमें पिछले दिनों एक 407 गाड़ी पुल में गिर गई थी जिससे एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी बावजूद इसके प्रशासनिक अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप