Move to Jagran APP

Lalit Narayan Mithila University: स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए एक लाख 78 हजार 513 छात्रों ने किया आवेदन

Lalit Narayan Mithila University एमएलएसएम कॉलेज में सबसे अधिक 35304 छात्रों ने नामांकन के लिए किए आवेदन। कला संकाय में 127097 विज्ञान संकाय में 37468 और वाणिज्य संकाय में 13947 छात्रों ने किए आवेदन। ड्रामा विषय में विश्वविद्यालय में कुल 450 सीटों के विरूद्ध मात्र एक आवेदन।

By Murari KumarEdited By: Published: Sun, 18 Oct 2020 10:31 PM (IST)Updated: Sun, 18 Oct 2020 10:31 PM (IST)
Lalit Narayan Mithila University: स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए एक लाख 78 हजार 513 छात्रों ने किया आवेदन
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (जागरण आर्काइव)

दरभंगा, जेएनएन। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकन को लेकर कुल एक लाख 78 हजार पांच सौ 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2020-23 में नामांकन के लिए एक अक्टूबर से जारी  ऑनलाइन आवेदन करने की  तिथि 16 अक्टूबर को खत्म हो गई है। नामंकन के लिए औपबंधिक सूची 21 अक्टूबर को जारी होगी। आपत्ति के लिए 22 व 23 अक्टूबर की तिथि जारी की गई है। नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची 27 अक्टूबर को जारी होगी। 

loksabha election banner

पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 22264 आवेदकों की हुई कमी  

स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए 2019 में दो लाख सात हजार 77 छात्रों ने आवेदन किया था। इस वर्ष स्नातक में आवेदन करने वालों की संख्या में 22264 कमी आई है। इस वर्ष नामांकन के लिए कुल 178513 छात्रों ने ऑलाइन आवेदन किए हैं। इसमें कला संकाय के विषयों के लिए 127097, विज्ञान संकाय के विषयों के लिए 37468 एवं वाणिज्य संकाय के विषयों के लिए 13947 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए जिला बार आवेदकों की संख्या 

दरभंगा -  45703, 

समस्तीपुर- 58757

बेगूसराय- 37538

मधुबनी- 36516

-  चार जिलों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की कुल संख्या 178513 है।

विवि के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन को ले छात्रों द्वारा चुने गए विकल्प

कॉलेज -                  विकल्पों की संख्या

बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर - 40046

जीडी कॉलेज बेगूसराय - 35689

एमएलएसएम कॉलेज दरभंगा- 35304

एसबीएस कॉलेज बेगूसराय - 32316

आरएनआर कॉलेज समस्तीपुर- 27415

मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा - 26758

 समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर- 25481

- आदि कॉलेजों में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को लेकर विकल्प भरे गए हैं।

 इन विषयों में मिले आवेदनों की संख्या

इतिहास-  41816 ( विवि में सीटों की संख्या 25394)

भूगोल- 19835 ( विवि में सीटों की संख्या 16270)

जंतु विज्ञान- 13885( विवि में सीटों की संख्या 9093)

ड्रामा - एक आवेदन( विवि में सीटों की संख्या 450)

पर्शियन- दो आवेदन ( विवि में सीटों की संख्या 2080)

एंथ्रोपोलॉजी - दो आवेदन ( विवि में सीटों की संख्या 1480)

एलएसडब्लू- दो आवेदन ( विवि में सीटों की संख्या 2005)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.