Move to Jagran APP

शहीदों के सम्मान में न‍िकाली 108 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, युवाओं ने कहा-आतंकवाद का हो खात्मा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई की ओर से निकाली गई यात्रा बिहार विवि कैंपस से निकली यात्रा पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे।

By Ajit KumarEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 02:08 PM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 02:08 PM (IST)
शहीदों के सम्मान में न‍िकाली 108 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, युवाओं ने कहा-आतंकवाद का हो खात्मा
शहीदों के सम्मान में न‍िकाली 108 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा, युवाओं ने कहा-आतंकवाद का हो खात्मा

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एबीवीपी के बैनर तले युवाओं ने शहर में तिरंगा के साथ किया मार्च। विभिन्न रूटों से गुजरी तिरंगा यात्रा, शहर में गूंजा 'जय हिंदुस्तान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई की ओर से पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों के सम्मान में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान पूरा शहर 'जय ङ्क्षहदुस्तानÓ, 'पाकिस्तान मुर्दाबादÓ और 'के साथ ज्यादती नहीं चलेगीÓ आदि नारों से गूंजता रहा। बिहार विवि कैंपस स्थित केंद्रीय पुस्तकालय से निकलने के बाद यात्रा एलएस कॉलेज, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, नीम चौक, मिठनपुरा चौक, पानी टंकी चौक व हरिसभा चौक होते हुए कल्याणी चौक पहुंची।
108 मीटर का तिरंगा रहा आकर्षण का केंद्र 
108 मीटर लंबे तिरंगा के साथ निकली यात्रा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। देशभक्ति लोगों के सर चढ़कर बोल रही थी। इसका नेतृत्व संगठन के महानगर अध्यक्ष प्रो.मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो.ममता कुमारी व जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार कर रहे थे। उन्होंने तिरंगा यात्रा में उमड़े युवाओं के सैलाब पर प्रसन्नता जताई। कल्याणी चौक पर हुई सभा में कहा कि जो पाकिस्तान पीठ पीछे से वार करता है, लगातार नीचता का परिचय दे रहा है।
 ऐसे आतंक पोषित पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है। विवि संयोजक केशरी नंदन शर्मा ने केंद्र सरकार से कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की, ताकि देश में छिपे गद्दारों का अंदर बैठे गद्दारों का सफाया हो सके। कार्यक्रम संयोजक अवनीश चौधरी ने बताया कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व में योजना तैयार की गई थी। शहर की जनता व मैट्रिक के परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सुपर कमांडो के नाम 25 सदस्य ट्रैफिक व्यवस्था में लगाए गए थे। यात्रा के दौरान आगे-आगे पांच बाइक सवार हर सौ मीटर की दूरी पर रास्ता खाली करा रहे थे।
 आयोजन की सफलता के लिए एबीवीपी ने समस्त जनता सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है। बताते चलें कि मुजफ्फरपुर की धरती पर पहली बार इस तरह की 108 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। लोगों की मानें तो राजस्थान के बाद मुजफ्फरपुर में पहली बार यह यात्रा निकली। इसमें पुष्कर सिंह, मदन पालीवाल, श्रीरामवद्र्धन, प्रभात मिश्रा, मुकुंद झा, प्रवीण कुमार, रणविजय, अर्जुन, पंकज सिंह, नितेश चौहान, विकास कुमार, धनंजय झा, प्रशांत गौतम, अभिनव, दीपांकर, स्वर्णिम चौहान, अंजली साह, हंसा भारती, रोमिता श्रीवास्तव, विक्रांत, राहुल, धीरज, हनी सिंह, श्याम, सौरभ आदि भी शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा को देखने के लिए लगी रही भीड़
शहर में तिरंगा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। तिरंगा यात्रा में काफी संख्या में युवा वर्ग शामिल थे। इस दौरान सभी लोग शहीद जवानों को याद कर रहे थे और आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने पर जोर दे रहे थे। इसमें काफी संख्या में लड़कियां भी शामिल थी।

loksabha election banner

   सबसे आगे लड़कियां झंडे को थामी हुई थी। सदस्यों ने भारत सरकार से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहे थे ताकि दुबारा हमारे वीर जवानों वर हमला नहीं कर सके। तिरंगा यात्रा के दौरान इसमें शामिल लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.