Move to Jagran APP

पश्‍च‍ि‍म चंपारण ज‍िले में जन प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ

पंचायती राज विभाग के निर्देश के मुताबिक पूरी की गई यह प्रक्रिया प्रखंड सभागार परिसर कार्यक्रम आयोजित पहले दिन महना गनी रतन माला चनायन बांध और महोदीपुर पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य ग्राम कचहरी के पंच को शपथ दिलाई गई।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 05:24 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 05:24 PM (IST)
पश्‍च‍ि‍म चंपारण ज‍िले में जन प्रतिनिधियों को दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ
पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद पंचायत प्रतिनिधि। जागरण

पश्‍च‍ि‍म चंपारण, जासं। नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ शुक्रवार को प्रखंड के सभागार में बीडीओ बैजू कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिलाई गई। पंचायती राज विभाग के निर्देश के मुताबिक यह प्रक्रिया पूरी की गई। पहले दिन रतन माला, चनायन बांध, महना गनी और महोदीपुर पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य ग्राम कचहरी के पंच को शपथ दिलाई गई। जिन्हे शपथ दिलाई गई उनमें महना पंचायत से मुखिया पद पर अजय कुमार राय,चनायन बांध से मुखिया गिरजा देवी,रत्नमाला से मुखिया निर्मला देवी महोदीपुर पंचायत के मुखिया आशा देवी सहित चारो पंचायत के सरपंच पंच व वार्ड सदशयो को सपथ दिलाई गई। वहीं उप मुखिया उपसरपंच का हुआ चुनाव। इसकी जानकारी प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ के दौरान संविधान व शराबबंदी को लेकर शपथ दिलाई गई। इस दौरान महना पंचयत के मुखिया अजय राय के सपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें रतन माला पंचायत के उप मुखिया के पद पर रमेश यादव को निर्वाचित किया गया। महना पंचायत से उप मुखिया पद पर विद्यावती देवी उपसरपंच निसा कुमारी,चनायनबान्ध पंचायत से उप मुखिया राजकुमारी देवी वही महोदीपुर पंचायत से उप मुखिया के पद पर अनवर हुसैन निर्वाचित हुए।

तीन पंचायतों में नौरंगिया, बनकटवा व बगही के उपमुखिया व उपसरपंच पद का हुआ चुनाव

रामनगर। शुक्रवार को प्रखंड सभागार कक्ष में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई गई। साथ हीं उप मुखिया व उप सरपंच के लिए निर्वाचन भी हुआ। पहले दिन प्रखंड के तीन पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता के साथ शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई। साथ हीं निर्वाचित वार्ड सदस्यों व ग्राम कचहरी पंचों के बीच चुनाव का कार्य कराया गया। इसमें सबसे पहले नौरंगिया दोन पंचायत के निर्वाचन का कार्य पूरा हुआ। जिसमें उप मुखिया के पद पर मदन महतो व श्रीमति देवी उम्मीदवार के रूप में सामने आएं। निर्वाचन के दौरान मदन महतो को कुल नौ मत मिले जबकि श्रीमति देवी को चार मत प्राप्त हुएं।

वहीं एक मत अवैध पाया गया। इसमें मदन को विजयी घोषित कर दिया गया। इधर इसी पंचायत के उपसरपंच के पद पर प्रेम नारायण महतो निर्विरोध चुने गएं। बनकटवा करमहिया से उप मुखिया के चुनाव में धर्मेन्द्र काजी विजयी रहें। जबकि इसी पंचायत के उपसरपंच के लिए मालती देवी को निर्विरोध घोषित किया गया। बगही पंचायत से दोनों पदों के लिए मतदान हुआ। जिसमें उपमुखिया ज्ञांति देवी व उपसरपंच पद पर संजय महतो इस निर्वाचन में विजेता बने। सभी को प्रमाणपत्र हस्तगत करा दिया गया।

सभी कार्यक्रम ऑब्जर्वर सह जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विष्णुदेव पासवान परवाना की देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रगुप्त कुमार बैठा, प्रशिक्षु एसआइ रौशन कुमार स‍ि‍ंह, कर्मी राजकेश्वर राम, प्रधान सहायक संजय श्रीवास्तव के साथ अन्य कर्मी मौजूद थे। पर्यवेक्षक ने बताया कि निर्वाचन से लेकर शपथ ग्रहण तक का कार्य पूरी तरह पारदर्शी व निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुआ है। बता दें कि आगामी 31 दिसंबर तक यह कार्य चलेगा। जिसमें प्रतिदिन तीन पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाकर उनके बीच मतदान भी कराया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.